Happy Yoga Day 2019 Messages in Hindi: कल भारत समेत दुनियाभर में इंटरनेशनल योगा दिवस बड़े ही जोश की साथ मनाया जाएगा. ऐसे में योगा डे पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर के जरिए इन हिंदी मैसेज के माध्यम से बधाईंयां देकर, इस योगा दिवस को और भी खास बना सकते हैं.
नई दिल्ली. 21 जून यानी कि कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. पहली बार यह दिवस 21 जून 2019 को मनाया गया था. इस दिवस की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से योग के महत्व के बारे में बताया था. जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के महासभा में मौजूद 177 सदस्यों ने 21 जून को इंरनेशनल योगा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा कर दी. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे खास हिंदी मैसेज जिनके जरिए आप अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमस के जरिए आप योग दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
भारत में योग का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है. मानसिक, शारीरिक और आध्यात्म के रूप में लोग प्राचीन काल से ही इसका अभ्यास करते आ रहे हैं. आपको बता दें कि योग की उत्पत्ति सबसे पहले भारत में ही हुई थी इसके बाद यह दुनिया के अन्य देशों में लोकप्रिय हुआ. योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत की नई पीढ़ी के युवाओं के बीच इसके महत्व और फायदों के बारे में है. ऐसा माना जाता है कि हर दिन योग के अभ्यास से शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव दूर हो जाता है.