Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy World Environment Day 2019 Wishes in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस 2019 पर ये लेटेस्ट Sms कोट्स, इमेज और हिंदी मैसेज

Happy World Environment Day 2019 Wishes in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस 2019 पर ये लेटेस्ट Sms कोट्स, इमेज और हिंदी मैसेज

Happy World Environment Day 2019 Wishes in Hindi: 5 जून को विश्वभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं. पर्यावरण दिवस लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. पर्यावरण दिवस को हर साल एक नए थीम के साथ मनाया जाता है. हर साल पर्यावरण दिवस किसी खास मुद्दे पर होता है. इस साल पर्यावरण दिवस का थीम है बीट एयर पॉल्युशन.

Advertisement
Happy World Environment Day 2019 Wishes in Hindi: GIF Images, Messages, Quotes, Slogan, Poster for Whatsapp Facebook status to wish World Environment Day
  • June 4, 2019 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 5 जून को विश्वभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण दिवस को मनाने का मकसद धरती पर बढ़ रहे प्रदुषण और ग्लोबलवार्मिंग को रोकना है. पर्यावरण दिवस लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. भारत समेत पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण दिवस को हर साल एक नए थीम के साथ मनाया जाता है. पत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस किसी खास मुद्दे पर होता है. इस साल पर्यावरण दिवस का थीम है बीट एयर पॉल्युशन.

पिछले कई सालों से एयर पॉल्युशन काफी बढ़ गया हैं. भारत और चीन ये दो देश एयर पॉल्युशन से काफी जुझ रहा हैं. भारत के कई शहरों में एयर पॉल्युशन अपने खतरे जॉन से भी अधिक हो चुका हैं. ऐसे में इस पर्यावरण दिवस लोगों को एयर पॉल्युशन के लिए जगरुक किया जा रहा है. ताकि बढ़ते एयर पॉल्युशन से बचा जा सके. क्योंकि एयर पॉल्युनश मानव जीवन के लिए बुहत ही हानिकारक हैं. बढ़ते एयर पॉल्युशन की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1972 में पर्यावरण में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए 5 जुन को पर्यावरण दिवस का नींव रखी थी. विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन सबसे पहले स्वीडन में हुआ था. पर्यावरण दिवस में पहले 119 देशों ने भाग लिया था. इसके बाद से ही हर साल 5 जून को वर्ल्ड एनवायरमेंट डे मनाया जाता है.
भारत में 19 नवंबर 1986 को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ था.

Happy World Environment Day 2019 Wishes in English: विश्व पर्यावरण दिवस पर इन इंग्लिश मैसेज, फोटो कोट्स के जरिए करें दोस्तों को जागरूक

Happy World Environment Day 2019: इस पर्यावरण यानी 5 जून को दिवस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये स्पेशल पोस्ट, मैसेज और ईमेज

Tags

Advertisement