Happy Womens Day GIF messages and wishes for 2018: इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अपनी फीमेल फ्रेंड्स, मां और परिवार की बाकी महिलाओं को भेजे महिला दिवस की शुभकामनाएं और उन्हें आज के दिन एहसास दिलाए की वो आपके लिए कितनी खास हैं.
नई दिल्ली. महिला दिवस यानी महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन. वैसे तो हर दिन ही महिलाओं के लिए समर्पित होता हैं. लेकिन 8 मार्च को हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाते है. हर साल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन के एक थीम तय की जाती है. इस साल इसकी थीम #PressForProgress है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की समानता के लिए आवाज उठाना है. इस दिन उन महिलाओं के कार्यों को याद किया जाता है जो महिलाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. सोशल मीडिया पर #PressforProgress से ट्रेंड करने लगा है. इस थीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए प्रोत्साहित करना है. सबसे पहले 1909 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था. इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1975 से मनाना शुरू किया. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
जिस प्रकार की आजादी आज हम महिलाओं को हैं, वे पहले नहीं थीं. न वे पढ़ पाती थीं न नौकरी कर पाती थीं और न ही उन्हें वोट डालने की आजादी थी. आज हम अपने सपनों को जी सकते हैं उन्हें हासिल कर सकते हैं. लेकिन आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां महिलाओं को वो सम्मान नहीं दिया जाता जिसकी वो हकदार हैं. आज भी महिलाओं को उनके लुक्स, पहनावे और उनकी चाल चलन पर रोका-टोका जाता हैं. खासकर छोटे शहरों और गांव की महिलाओं को इन सब से गुजरना पड़ता है. लेकिन आज महिलाएं अपने हक के लिए लड़ती दिखाई दे रही हैं और खुलकर अपने सपनों को पूरा करने और देश के लिए हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं. इस महिला दिवस आप भी अपने दोस्तों और परिवार को जताए कि आप भी किसी से कम नहीं हैं. आप भी वो सब कर सकती हैं, जो एक पुरुष कर सकता हैं. अपनी फीमेल फ्रेंड्स, मां और परिवार की बाकी महिलाओं को भेजे महिला दिवस की शुभकामनाएं और उन्हें आज के दिन एहसास दिलाए की वो आपके लिए कितनी खास हैं.