Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Vasant panchami GIF 2019: बसंत पंचमी को इन व्हाट्सएप GIF इमेज, फेसबुक और वॉलपेपर से बनाए खास

Happy Vasant panchami GIF 2019: बसंत पंचमी को इन व्हाट्सएप GIF इमेज, फेसबुक और वॉलपेपर से बनाए खास

Happy Vasant Panchami GIF 2019: हैप्पी बसंत पंचमी 2019 आने में बस थोड़ा ही इंतजार है . इस महीने 10 फरवरी को यह पर्व मनाया जाएगा. इस दिन आप अपने दोस्तों को फेसबुक मैसेज, व्हाट्सएप के जरिये बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं. यही नहीं आप GIF इमेज से भी इस दिन को खास बना सकते हैं. इस पर्व को पूरे देश में सरस्वती पूजा करके मनाया जाता है.

Advertisement
Happy Vasant Panchami GIF 2019
  • February 1, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: हैप्पी बसंत पंचमी आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस मौके पर आपके मोबाइल पर बसंत पंचमी की बधाई संदेश आने लगेंगे. यही नहीं आप आपने दोस्तों को फेसबुक मैसेज, व्हाट्सएप के जरिये बंसत पंचमी की बधाई दे सकते हैं. इस दिन आप सरस्वती पूजा भी करेंगे. यही नहीं आप सरस्वती पूजा की इमेज, वॉलपेपर्स GIF के माध्यम से भी इस दिन को खास बना सकते हैं. इस बंसत पंचमी 2019 को आप अपने अपनों को इन फोटो इमेज से मुबारकबाद दे सकते हैं.

हर वर्ष बसंत पंचमी का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास मौके पर सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा की जाती है. यही नही इस खास मौके चारों तरफ खुशियों रहती हैं.कहा जाता है कि इस दिन पीले मीठे चावल बनाए जाते हैं.यही नहीं सभी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस साल 10 फरवरी को ये खास पर्व मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस पर्व को सरस्वती पूजा का नाम दिया गया है. पूरे भारत में इस पर्व को हर्ष उल्लास से मनाया जाता है.

Image result for gif basant panchami 2019

दर्शक इस दिन अपनी किताबों की भी पूजा करते हैं. कहा जाता है कि किताबें की पूजा करने के बाद किताबों को पढ़ा जाता है. आपको बता दें कि इस दिन स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता हैं. इस खास मौके पर एक विशेष चमक आपको देखने को मिलेगी. कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती का दिन होता है और वह सभी को अपना प्यार देती हैं

Related image

Image result for बसंत पंचमी gif 2019

Image result for बसंत पंचमी gif 2019

 

 

Happy Saraswati Puja messages and wishes in Hindi for 2018: इन 10 SMS, फेसबुक, व्हॉट्सएप और GIF इमेज के साथ मां सरस्वती पूजा को बनाएं खास

Happy Basant Panchami messages and wishes in bengali: व्हाट्सएप फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों और करीबियों को विश करें

 

 

 

Tags

Advertisement