नई दिल्ली. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रुप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़े के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे का दिन बहुत ही रोमांटिक दिन होता है. इस दिन गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को और बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देते हैं. इस दिन कपल रेड और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनते हैं. एक दुसरे से जन्मों जन्मों साथ रहने का वादा करते हैं. वहीं कपल वैलेंटाइन डे पर इन हिंदी शायरी कि मदद से अपने लव पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे के दिन अपने लव पार्टरनर को लाल गुलाब के साथ प्यारी सी शायरी से इंप्रेस करें, लाल गुलाब और रोमांटिक शायरी प्यार का प्रतीक होता है. वहीं बदलते लाइफस्टाइल में प्रेमी जोड़ा अपने दिल की बात आंखो के सामने नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर करते हैं. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को ये रोमांटिक शायर की भोजकर सेलिब्रेट करे वैलेंटाइन डे.
वैलेंटाइन डे के दिन हर तरफ का माहौल काफी रोमांटिक होता है. बाजारों में लव कपल रेड और ब्लैक कलर के ड्रेस अपने अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हुए दिखते हैं. वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़े के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को खुश करने के लिए बहुत सारे तोहफे देता है. साथ ही रोमांटिक लंच और डिनर डेट करते हैं.
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…
हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के मतियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे…
अरशद का कहना है कि बस्ती के मुस्लिम मेरी बहन को हैदराबाद में बेचना चाहते…
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। यह न केवल मांसपेशियों को…