Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Valentine Day messages and wishes in English for 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने वैलेंटाइन को भेजे प्यार भरे मैसेजेस

Happy Valentine Day messages and wishes in English for 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने वैलेंटाइन को भेजे प्यार भरे मैसेजेस

Happy Valentine Day messages and wishes in English for 2018: 14 फरवरी को देशभर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करा जाएगा जिसमें एक दूसरे से प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार Happy वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर या कुछ मीठे के साथ करते है. इस दिन आप अपने दोस्तों को भी कार्ड दे, फूल दे और उन्हें भी स्पेशल फील कराए. आप अपने परिवार के सदस्यों को भी वैलेंटाइन डे पर विश जरूर करे. आपके माता पिता भी आपके वैलेंटाइन हो सकते है उनके साथ भी समय बिता के आप अपने प्यार का इजहार करें.

Advertisement
Happy Valentine Day messages and wishes in English for 2018
  • February 13, 2018 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.प्यार का दिन यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे. कल का दिन हर प्यार करने वालों के लिए खास होगा. किसी सी अपनी मोहब्बत का इजहार और अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने की प्लानिंग आज से ही शूरु हो जाएगी. दोस्त, करीबी और अपने चाहने वालों को गिफ्टस और फ्लार्स देकर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करें. यूं तो वैंलेटाइन वीक के शूरु होते ही कपल्स प्यार के रंग में डूब जाते है लेकिन 14 फरवरी का दिन उनके लिए कुछ ज्यादा ही खास होता है. वैलेंटाइन डे एक ख़ास दिन होता है अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का. अपने इस प्यार के सफर को दोबारा से जीने का.

उन खास दिनों को, पलों को याद करने का जिन्होंने आपको हंसाया, शायद रुलाया भी, लेकिन वो आपके रिश्ते में बहुत ख़ास दिन रहे. इस दिन पुरानी तस्वीरों को देखना, अपने पार्टनर के साथ में लव लैटर पढ़ना आपके दिन को और भी ख़ास बना सकता है. इस दिन आप अपने ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के साथ समय बिता सकते है. वैलेंटाइन के दिन अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताने से ज्यादा रोमांटिक और क्या हो सकता है. लेकिन जो लोग सिंगल है वो परेशान ना हो, आप अपने किसी खास दोस्त को रोज देकर अपनी दोस्ती का इजहार कर सकते है. आपके जीवन में भी अगर आपकी दोस्त मायने रखती है तो इस दिन आप उनके साथ डिनर या फिर अपने दोस्ती के पल को फिर से जी सकते हैं. यकीन मानिए आपका ये दिन बहुत ही खास होने वाला है. इस वैलेंटाइन डे आप भी अपने चाहने वालों को, प्यार करने वालों को वैलेंटाइन डे के प्यार भरे मैसेजेस भेजकर उनके दिन को खास बनाए

Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

https://www.youtube.com/watch?v=ONxPMuI1PvM

Tags

Advertisement