Happy Ugadi 2019 images: आज यानी 6 अप्रैल से साउथ के फेमस फेस्टिवल उगादी का आरंभ हो चुका है. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ही भारत के साउथ में युगादी मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किसान फसलों के उगने का जश्न मनाते हैं. इस दिन को नववर्ष के रुप में भी मनाया जाता है.
नई दिल्ली: उगादी फेस्टिवल आज यानी 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि के साथ शुरु हो चुका है. इस पर्व को साउथ में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. कहा जाता है इस खास दिन को किसान नई फसल के उगने पर जश्न मनाते हैं, इसलिए साउथ में इस पर्व को नववर्ष के रुप में भी मनाया जाता है. इस त्यौहार को अलग-अलग नाम से भारत के सभी राज्य में मनाया जाता है. महाराष्ट में इस पर्व को अलग नाम से मनाया जाता है. साउथ में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों में इस फेस्टिवल को प्रमुखता से मनाया जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि इस खास दिन धरती पर सुर्य कि पहली किरण आई थी. इसलिए उगादी को नए साल के रुप में भी मनाया जाता है. इसलिए कहा जाता है कि हमारे देश में अप्रैल के महीने में चैत्र नया साल मनाया जाता है. हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन महयुधिष्ठिर और महाराज विक्रमादित्य का भी राज्याभिषेक हुआ था. इसी दिन व्रिकमादित्य ने शकों पर विजय प्राप्त की थी. इसी वजह से इस पर्व को उगादी के नाम से जाना जाता है.
इस खास दिन घरों में साफ सफाई का काम विशेष ध्यान दिया जाता है. इस दिन सभी भक्त अपने घरों को पत्तों सजाते हैं ठीक वैसे ही जैसे नवरात्र में सजाया जाता है. इस दिन कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विशेष पेय बनाने की रीत चलती है. इसको पच्चड़ी के नाम से जाना जाता है.