Happy Tulsi Vivah 2019: देवउठनी के दिन तुलसी विवाह और भगवान विष्णू की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी विवाह करने से सभी कष्टों का निवारण होता है और भगवान विष्णु अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये तुलसी मैसेज, तुलसी कोट्स, एसएमएस, संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें एचडी फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Happy Tulsi Vivah 2019: हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद देवउठनी एकादशी को ही जागते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान शलिग्राम और तुलसी पौधे का विवाह कराया जाता है. मान्यता है कि तुलसी की पूजा के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. तुलसी विवाह में तुलसी को सोलह श्रृंगार के साथ सजाया जाता और पूरे विध विधान से शलिग्राम से उनका विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह के इस शुभ अवसर पर आप नीचे दिए गए तुलसी मैसेज, तुलसी कोट्स, एसएमएस, संदेश को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें एचडी फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं.
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी मां विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
ये भी पढ़ें: Akshay Navami 2019 Date: मंगलवार को है अक्षय नवमी 2019, जानिए क्या है व्रत कथा, पूजा विधि और महत्व
https://www.youtube.com/watch?v=xk-IqFkPh0k
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामना
Har Ghar Ke Angan Me Tulsi
Tulsi Badi Mahan Hai
Jis Ghar Main Ye Tulsi Rehti
Wo Ghar Swarg Saman Hai
Tulsi Vivah Ki Subhkaamna
Tusli Sang Shaaligraam Byaahe
Saz Gai Unki Jodi
Tulsi Vivaah Sang Lagan Shuru Hue
Jaldi Le Ke Aao Piya Doli
Shubh Tulsi Vivah
Kartik Purnima 2019 Ganga Snan: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दीप दान का महत्व