Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Teddy Day Wishes Messages Shayari Quotes 2019 In Hindi: टेडी डे के मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए अपनों को कहें हैप्पी टेडी डे

Happy Teddy Day Wishes Messages Shayari Quotes 2019 In Hindi: टेडी डे के मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए अपनों को कहें हैप्पी टेडी डे

Happy Teddy Day Wishes Messages Shayari Quotes 2019 In Hindi: वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन 10 फरवरी टेडी डे का होता है. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड एक दूसरे को क्यूट टेडी गिफ्ट कर इस दिन को और भी स्पेशल बनाते है. आप भी अपने पार्टनर के लिए टेडी डे को और भी खास बनाना चाहते हैं और उनसे दूर हैं तो ये टेडी डे शायरी, कोट्स, मैसेजेस आपकी पूरी मदद कर सकते है.

Advertisement
happy teddy day 2019 wishes quotes in hindi
  • February 9, 2019 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे  मनाया जाएगा. लेकिन उससे पहले वेलेंटाइन वीक में पड़ रहे सभी दिनों को मनाने का मौका है. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद 10 फरवरी को टेडी डे होगा. यंगस्टर्स के बीच टेडी काफी पसंदीदा टॉय है. खासतौर पर लड़कियों के बीच टेडी बियर की काफी डिमांड रहती है. इस वेलेंटाइन अपनी गर्लफ्रेंड को आप स्पेशल फील करना चाहते हैं तो उन्हें एक क्यूट सा टेडी बियर दें.

अगर किसी वजह से आप अपने प्रेमियों से टेडी डे के दिन नहीं मिल पा रहे हैं तो, भी उन्हें क्यूट टेडी डे विशेज, मैसेजेस या फिर शायरी के साथ उन्हें टेडी डे विश कर सकते है. टेडी डे कोट्स के जरिए आप अपने दिल की बात को अपने पार्टनर के सामने आसानी से रख पाएंगे. इस टेडी डे को और भी खास बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ शानदार कोट्स, विशेज, मैसेजेस और शायरी जिसे आप अपने लवर्स को भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

 

सॉफ्ट टॉयज में सबसे ज्यादा टेडी बियर को पसंद किया जाता है. हो भी क्यों न आखिर ये दिखने में इतने क्यूट जो होते है. अगर आप पहली बार अपनी दोस्त से अपनी दिल की बात कहने जा रहे है जिसे आप बेहद पसंद करते हैं, तो टेडी डे एक अच्छा मौका है. इस दिन आप अपनी खास दोस्त के लिए प्यार सा टेडी लेकर जाएं और उन्हें खूबसूरत कोट्स या शायरी के साथ उन्हें टेडी देकर हैप्पी टेडी डे कहें.

 

Happy Teddy Day Messages Shayari quotes in English: टेडी डे 2019 पर इन रोमांटिक इंग्लिश शायरी मैसेज को भेजकर गर्लफ्रेंड को करें इम्प्रेस

Download Happy Teddy Day 2019 Stickers: इन तस्वीरों से बनाए टेडी डे को खास, अपने लवर्स को भेजें ये व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टीकर्स, वॉलपेपर्स और फोटो

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
हैप्पी टेडी बियर डे.

दिल हैं अजीब, क्या छुपाए आपसे,
जब भी कोई टेडी देखता हैं,
आपके याद में ये दिल मुस्कुराने लगता हैं.
हैप्पी टेडी डे 2019

चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती
और हाथों का स्वाद
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार.

उसने ख्वाहिश की रोने की, तो देखो बरसात आ गई.
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी की ही रात आ गई
हैप्पी टेडी बियर डे 2019.

Tags

Advertisement