Happy Teddy Day 2020 Shayari in Hindi: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से पहले रोज डे, टेटी और चॉकलेट सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन लव पार्टनर अपने प्यार का इजहार टेडी देकर करते हैं.
नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे होता है. टेडी डे लव पार्टनर के लिए बहुत ही खास होता है. डेटी डे रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट के बाद आता है. टेडी डे के दिन लव पार्टनर अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. गर्ल्स को टेडी बियर काफी पसंद होते है. टेडी बियर को देखते ही गर्ल्स काफी खुश हो जाते है. वैलेंटाइन का दिन किसी भी पार्टनर के लिए बहुत ही खास होता हैं.
वैलेंटाइन के दिन पार्टनर अपनी लड़ाई को भूलकर एक दूसरे साथ टाइम स्पेंड करते है. रोमांटिक लंच और डिनर पर जाते हैं. वैलेंटाइन डे पर लव पार्टनर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. वहीं आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में लोग सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग करते है. जिसके चलते वैलेंटाइन डे पर लोग सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं कुछ लोग हिंदी शायरी का प्रयोग कर अपने प्यार का इजहार करते है.
वैलेंटाइन टेटी डे पर आप अपने पार्टनर को इन शायरी से इंप्रेस कर सकते है. क्यूट टेटी बियर और रोमांटिक शायरी से आप जिसे इंप्रेस करना चाएंगे वह इंप्रेस हो जाएगा. इसलिए हम लेकर आएंगे आपके लिए कुछ खास शायरी
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें वो ही हर टेडी में नजर आते हैं
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखूं
काश मेरी जिंदगी में वो खूबसूरत पल आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
दिल तड़प रहा है इक जमाने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गए दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से
चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास, प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ, मुंबारक हो तुमको टेडी डे का त्यौहार
तुम टेडी की तरह हमेशा क्यूट बनी रहना
मेरी तरफ से तुम्हें टेडी डे की बहुत सारी शुभकामना
हमेशा साथ रहेंगे हम डियर मैं तेरा बियर, तू मेरी बियर