Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Teddy Day 2019: व्हाटसएप स्टीकर्स, GIF इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स के साथ अपने पार्टनर्स को कहें हैप्पी टेडी डे

Happy Teddy Day 2019: व्हाटसएप स्टीकर्स, GIF इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स के साथ अपने पार्टनर्स को कहें हैप्पी टेडी डे

Happy Teddy Day 2019: वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है और 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाएगा. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड और दोस्त सभी एक दूसरे को टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते है. आप भी इस टेडी डे अपने दोस्तों, पार्टनर्स और हसबैंड वाइफ को टेडी गिफ्ट करें और उन्हें व्हॉट्सएप स्टीकर्स, वॉलपेपर्स और फोटो भेजकर उन्हें हैप्पी टेडी डे विश करें.

Advertisement
happy teddy day 2019 whatsapp stickers gifs wallpapers hd pictures
  • February 9, 2019 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद वेलेंटाइन वीक में चौथा दिन 10 फरवरी टेडी डे के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. रोज के साथ तो हर कोई अपने पार्टनर्स को प्रपोज करता है, लेकिन कुछ प्रेमी लड़कियों के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी को चुनते है. लड़कियों के बीच सॉफ्ट टॉयज खूब पॉपुलर है और उन्हीं में से एक है टेडी बियर. टेडी बियर को प्रेमियों के बीच प्यार की निशानी भी कहते हैं. तो इस टेडी डे अगर अपने पार्टनर से अपना प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप भी उन्हें टेडी गिफ्ट करे.

टेडी डे के दिन आप अपने दोस्तों, पार्टनर्स और पति पत्नी को हैप्पी टेडी डे व्हाट्सएप स्टिकर्स, एचडी वॉलपेपर्स और एनिमेटेड GIF इमेजेस के जरिए उन्हें विश कर सकते है. स्मार्टफोन का जमाना है और अपने करीबी लोगों को आप फोन के जरिए उन्हें विश करना चाहते हैं तो उन्हें टेडी डे के क्यूट व्हाट्सएप स्टीकर्स भेजें. या फिर उन्हें अपनी दिल की बात कही हुए वॉलपेपर्स से भी विश कर सकते है.

https://www.youtube.com/watch?v=RmwrUDeKA8Y

टेडी बियर से बात करने और अपनी इमोशनस को शेयर करना हर किसी को अच्छा लगता है और वो भी हमें बिना किसी शिकायत के सुनता रहता है. इस टेडी डे आप भी अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेड या फिर अपने पति या पत्नी के साथ इस दिन को मनाते हुए उन्हें अलग अलग रंगबिरंगे टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में बहुत से क्यूट टेडी बियर बड़े और छोटे आकार में मौजूद है.

Happy Teddy Day 2019: टैडी डे पर करिए अपने प्यार का इजहार और बना दीजिए अपने वेलेंटाइन डे को खास

Happy Chocolate Day 2019 Gif Images: चॉकलेट डे पर इन व्हाटसएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टीकर्स और जिफ इमेज से बढ़ाए अपने रिश्ते में मिठास

Tags

Advertisement