Happy Teachers Day GIF messages and wishes for 2019: टीचर्स डे के खास मौके पर अपने टीचर्स को इस तरह करें विश

Happy Teachers Day GIF messages and wishes for 2019: 5 सितंबर 2019 को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस दिन हर स्टूडेंट अपने टीचर्स को विश करता है और आगे बढ़ने के लिए उनका आशीर्वाद लेता है. इस खास मौके पर आप भी अपने टीचर को विश करके उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़े.

Advertisement
Happy Teachers Day GIF messages and wishes for 2019: टीचर्स डे के खास मौके पर अपने टीचर्स को इस तरह करें विश

Aanchal Pandey

  • September 4, 2019 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Teachers Day GIF messages and wishes for 2019: गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। जिसका अर्थ होता है, गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम. 5 सितंबर का दिन हर साल देश भर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर को सम्मानित करने के लिए उनके लिए तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है. वह एक महान व्यक्ति और उम्दा शिक्षक थे. यही वजह है कि उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है.

इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. आज के सोशल मीडिया के जमाने में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने गुरुजनों के साथ इन फोटो, फेसबुक पोस्ट्स को शेयर कर सकते हैं. बता दें कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. साल 1954 में शिक्षा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उन्हें भारत सम्मान से नवाजा गया. राजनीति में आने से पहले करीब 40 सालों तक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अध्यापन का कार्य किया.

Happy Teachers Day GIF messages and wishes for 2019: टीचर्स डे विशिंग GIF मैसेज-

1. मां बाप और उस्ताद सब हैं खुदा की रहमत
है रोक-टोक उनकी हक़ में तुम्हारे नेमत।

2. जिनके किरदार से आती हो सदाक़त की महक
उनकी तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं।

3. देखा न कोहकन कोई फरहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बगैर।

4. उस्ताद के एहसान का कर शुक्र ‘मुनीर’ आज
की अहल-ए-सुख़न ने तिरी तारीफ बड़ी बात।

5. किस तरह ‘अमानत’ न रहूं ग़म से मैं दिल-गीर
आंखों में फिरा करती है उस्ताद की सूरत।

6. रहबर भी ये हमदम भी ये ग़म-ख्वार हमारे
उस्ताद ये क़ौमों के हैं मे’मार हमारे।

टीचर्स डे विशिंग इमेजेस-

Teachers Day 2019 Speech: टीचर्स डे के दिन दें ये शानदार भाषण, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल मनाया जाता है शिक्षक दिवस

Happy Teachers Day 2019 Shayari in Hindi: शिक्षक दिवस 2019 के मौके पर अपने गुरु को इन हिंदी शायरी को भेजकर कहें हैप्पी टीचर्स डे

Tags

Advertisement