Happy Navratri 2018: व्हाट्सअप और फेसबुक पर शारदीय नवरात्रि की इन फोटो के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Navratri 2018 Images: 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि 2018 के मौके पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इसी विश्वास के साथ फेसबुक व व्हाट्सअप पर नवरात्रि की शुभमनाएं भेजी जाती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मां दुर्गा की फोटो, नवरात्रि 2018 लेटेस्ट फोटो, नवरात्र जिफ, नवरात्रि वॉलपेपर, शारदीय नवरात्रि इमेज और मैसेज.

Advertisement
Happy Navratri 2018: व्हाट्सअप और फेसबुक पर शारदीय नवरात्रि की इन फोटो के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि का आरंभ 10 अक्टूबर 2018 से हो रहा है. जो कि 18 अक्टूबर तक चलेंगे. नवरात्रि के मौके पर दोस्त व करीबियों को व्हाट्सअप, फेसबुक पर मां दुर्गा की फोटो खूब भेजी जाती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मां दुर्गा की फोटो, नवरात्रि 2018 लेटेस्ट फोटो, नवरात्र जिफ, नवरात्रि वॉलपेपर, शारदीय नवरात्रि इमेज और मैसेज. जो यकीकन आपके परिवारलों समेत आपके दोस्तों को भी खूब पसंद आएंगे. इन फोटो का इस्तेमाल व्हाट्सअप स्टेट्स और फेसबुक के लिए भी किया जा सकता है.

बता दें साल में दो नवरात्रि पड़ते हैं जिन्हें चैत्र के नवरात्रि के और शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. अश्विन मास के नवरात्रि 2018 को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का खास महत्व होता है. इस बार के शारदीय नवरात्रि काफी खास हैं क्योंकि एक भी व्रत नहीं घट रहा. अश्विन मास के नवरात्रि की दशमी को विजयादशमी यानी दशहरा का त्योहार होता है. गौरतलब है कि घटस्थापना की बात करें तो पहले नवरात्रि के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का शुभ मुहूर्त है.

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

Image result for Happy Shardiya Navratri gif

Image result for Happy Shardiya Navratri gif

इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में राशि के अनुसार दुर्गा शप्तशती अध्याय का करें पाठ

https://www.youtube.com/watch?v=yiAfVnT_VBI

Tags

Advertisement