Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Saraswati Puja GIF messages and wishes for 2018: सरस्वती पूजा को बनाएं खास इन 10 SMS, फेसबुक, व्हॉट्सएप और GIF इमेज के साथ

Happy Saraswati Puja GIF messages and wishes for 2018: सरस्वती पूजा को बनाएं खास इन 10 SMS, फेसबुक, व्हॉट्सएप और GIF इमेज के साथ

Happy Saraswati Puja GIF messages and wishes for 2018: बसंत पंचमी 2018 से पहले यहां जानें सरस्वती पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त. केवल इतना ही नहीं, मां सरस्‍वती श्‍लोक क्या है ये भी बताएंगे. बसंत पंचमी पूजा छात्रों और कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है. विद्या की देवी सरस्वती की पूजा गणोश जी के साथ जरूर करनी चाहिए.

Advertisement
Happy Saraswati Puja GIF messages and wishes for 2018:
  • January 21, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बसंत पंचमी 2018 के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. आज हम आपको सरस्वती पूजा विधि और सरस्वती पूजा मंत्र के बारे में बताएंगे. बता दें कि शास्त्रों में सरस्वती पूजा को बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी में फूलों में बहार आ जाती है और खेतों में फसल लहलहाते नजर आते हैं.वसंत पंचमी पूजा छात्रों और कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है. विद्या की देवी सरस्वती की पूजा गणोश जी के साथ जरूर करनी चाहिए.

सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त
22 जनवरी को सुबह 7 बजकर 17 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक देवी सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा.

मां सरस्‍वती का श्‍लोक
मां सरस्वती की आराधना करते वक्‍त इस श्‍लोक का उच्‍चारण करना चाहिए:
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।वन्दे भक्तया वन्दिता च

ऐसे करें मां सरस्वती पूजा
मां सरस्वती पूजा वाले दिन मां को पीले पुष्प जरूर अर्पित करें, इस दिन पुस्तकों और वाद्य यंत्रों की पूजा करें. ध्यान दें कि इस दिन पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा करना शुभ माना गया है.

हैप्पी सरस्वती पूजा 2018 GIF इमेज:

Basant Panchami 2018: बसंत पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त, मां सरस्वती पूजा से पहले याद रखें ये बात

https://youtu.be/aisg8hZlgig

 

 

Tags

Advertisement