Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Rose Day Shayari in Hindi 2019: रोज डे पर व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS के जरिए अपने चाहने वालों को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Happy Rose Day Shayari in Hindi 2019: रोज डे पर व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS के जरिए अपने चाहने वालों को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Happy Rose Day Shayari in Hindi 2019: फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. 7 फरवरी को रोज डे होता है. रोज डे पर तीन रंग के गुलाब के फूलों का चलन अधिक है इस दिन लाल गुलाब, पीले और सफेद गुलाब का प्रयोग किया जाता है. गुलाब फूल देकर प्रेमी जोड़ा अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज डे आप भी अपने पार्टनर को इन शायरी को भेजकर रोज को बनाए स्पेशल

Advertisement
Rose Day Romantic Shayari, love status, beautiful images for Girlfriend, Boyfriend and Lovers
  • February 6, 2019 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी हैं. वैलेंटाइन डे का पहला दिन रोज डे होता है. रोड डे के दिन प्रेमी जोड़ा अपने प्यार को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है. रोज डे दिन के लाल गुलाब, पीला गुलाब और सफेद गुलाब काफी डिमांड में होता है. इन दिन कोई अपने चाहने वाले को पीला गुलाब देकर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाता है. वहीं सफेद गुलाब को देकर अपने रिश्ते में शांति बनाए रखने के लिए दिया जाता है.

7 फरवरी के दिन प्रेमी जोड़ा लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है. रोज डे के अलावा भी प्रेमी कपल अपने प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब देते हैं. बदलते लाइफस्टाइल में आजकल लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं. घर बैठे बैठे एक क्लिक में सबकुछ मिल जाता है. आजकल युवा अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर कहना ज्यादा पसंद करते है. वैलेंटाइन विक 2019 की शुरूआत 7 फरवरी से है.

रोज डे के दिन कपल गुलाब के फूल देकर अपने लव लाइफ को रोमांटिक बनाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देकर अपनी फिलिंग शेयर करते है इस रोज डे आप भी अपने पार्टनर को इन शायरी को भेजकर रोज को बनाए स्पेशल

बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day

एक Rose
उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़ मगर याद आते हैं हर रोज़ Happy Rose Day

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day

एक Rose
उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़. मगर याद आते हैं हर रोज़ Happy Rose Day

Happy Rose Day Shayari in English 2019: रोज डे पर पार्टनर को भेंजे ये इंग्लिश शायरी, प्रेमी को जरूर पसंद आएगा आपका ये अंदाज

Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: वैलेंटाइन से पहले रोज डे 2019 पर इन मैसेज और जिफ के साथ करें प्यार का इजहार

https://youtu.be/O2pMLknRxA8

 

Tags

Advertisement