Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Rose Day Shayari in English 2019: रोज डे पर पार्टनर को भेंजे ये इंग्लिश शायरी, प्रेमी को जरूर पसंद आएगा आपका ये अंदाज

Happy Rose Day Shayari in English 2019: रोज डे पर पार्टनर को भेंजे ये इंग्लिश शायरी, प्रेमी को जरूर पसंद आएगा आपका ये अंदाज

Happy Rose Day Shayari in English 2019: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे के साथ होती है. सोशल मीडिया पर अभी से खूब रोज डे की शायरी व फोटो शेयर की जाने लगी है. रोज डे के मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट इंग्लिश शायरी मैसेज जिन्हें आप दोस्तों और परिवारवालों को फेसबुक व व्हट्सएप पर भेज सकते हैं.

Advertisement
Happy Rose Day Shayari in English 2019
  • February 6, 2019 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इससे पहले 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. आजकल सोशल मीडिया के युग में ऐसे दिनों का काफी महत्व बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर अभी से रोज डे की इंग्लिश शायरी व फोटो खूब वायरल हो रही हैं. रोज डे के मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट इंग्लिश शायरी मैसेज जिन्हें आप दोस्तों और परिवारवालों को फेसबुक व व्हट्सएप पर भेज सकते हैं.

रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन पार्टनर अपने साथी को रोज देकर प्यार का इजहार करता है और तमाम वादे किये जाते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं. रोज डे पर दोस्त, परिवारवाले व सहकर्मी भी गुलाब दे सकते हैं. गुलाब के अलग अलग रंग का महत्व तय करता है कि आप किसे क्या गुलाब उपहार में दें.

बदलते दौर में लोगों के पास समय कम होता है वह अपनी बिजी दिनचर्या में बिजी रहते हैं. ऐसे में वह इन छोटे छोटे डे को मनाकर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. बता दें वैलेंनटाइन डे पर पहला दिन 7 फरवरी को रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. 8 फरवरी को दूसरा दिन प्रप्रोज डे होता है जब पार्टनर अपने साथी को प्रपोज डे करते हैं. तीसरे दिन चॉकलेट डे जो कि 9 फरवरी पर पड़ता है. 10 फरवरी को टैडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, छठा दिन 12 फरवरी को हग डे, सातवां दिन 13 फरवरी को किस डे और आठवां दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है. ये दिन इस वीक का आखिरी दिन होता है.

  1. Red is for love, Yellow is for friendship, White is for peace, Pink is for gratitude, Orange is for fascination…..the whole bunch of these roses is for You. You are the love of my life. Happy Rose Day!
  2. Roses Are Beautiful Language Of Love,
    What We Can Not Speak Roses Are Said.
    This Rose For You With My Deep Love..
    Happy Rose Day My Life.
  3. I want to gift you a present which is as precious as you are. So I am gifting you a bunch of lovely roses. Happy Rose Day.
  4. Our love is delicate and fragrant like a rose. May it bloom forever and ever. 
    Happy Rose Day!
  5. Many beautiful flowers in the world but my flower is you.You are most beautiful than others,I Love you my lovely rose. Happy Rose Day Dear!!

Happy Rose Day Messages Wishes in Marathi for 2019: रोज डे पर इन मराठी मैसेजेस और विशेज से दोस्तों और परिवारवालों को कहें हैप्पी रोज डे

Engineers MBA Apply Sweeper Jobs: बेरोजगारी की मार, तमिलनाडु में 4 हजार से ज्यादा इंजीनियर और एमबीए डिग्री वालों ने स्वीपर के लिए किया अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=V7v9E5-NpK8

Tags

Advertisement