Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे इन मैसेज और विशेज से करें अपने प्यार का इजहार

Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे इन मैसेज और विशेज से करें अपने प्यार का इजहार

Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019: प्यार का महीना फरवरी शुरू हो चुका है. अब से मात्र एक दिन बाद प्यार का सप्ताह वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा. जिसके पहले दिन रोड डे का सेलिब्रेशन किया जाता है. इसके लिए मैसेज और विशेज भेजने की सिलसिला शुरू हो चुका है.

Advertisement
Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019
  • February 5, 2019 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019: फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है. प्रत्येक साल फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार खास तरीके से करते है. पूरी दुनिया में लोग वैलेंटाइन डे वीक बड़े ही खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट करते है. साल के दूसरे महीने की दूसरी सप्ताह के सातों दिन प्यार को समर्पित है. इस सप्ताह का पहला दिन यानी कि सात फरवरी को सेलिब्रेट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी कि सात फरवरी को रोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस साल रोज डे गुरुवार के दिन पड़ रहा है. जो कि वर्किंग डे होता है. ऐसे में रोज डे के लिए अपने और अपने चाहने वालों तक संदेश भेजने का काम अब से ही शुरू हो चुका है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों तक रोज डे पर विश भेज रहे है.

आपके रोज डे के सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए यहां पेश है रोज डे पर कुछ खास वाट्स एप मैसेज, विशेज, ग्रिटिंग्स, एसएमएस जो आपके जीवन में प्यार को और बढ़ा देगा. बताते चले कि गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. कई फिल्मों में आपने गुलाब देकर प्रपोच करने का तरीका देखा होगा. आम जीवन में भी गुलाब के साथ प्रपोच करने का चलन है.

रोज डे के मौके को खास बनाने के लिए कुछ चुनिंदे मैसेज और विशेज- Happy Rose Day Messages Wishes in English for 2019

Image result for Rose Day wishes and greetings

Image result for Rose Day wishes and greetings

Image result for Rose Day wishes and greetings

Image result for Rose Day wishes and greetings

Image result for Rose Day english sms

Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: वैलेंटाइन से पहले रोज डे 2019 पर इन मैसेज और जिफ के साथ करें प्यार का इजहार

Happy Chocolate Day 2019: वैलेंटाइन डे को रोमांस से भरने के लिए चॉकलेट डे पर कुछ इस तरह से करें अपने प्यार को इंप्रेस 

https://www.youtube.com/watch?v=B9sRnn7s3Ag

Tags

Advertisement