Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: वैलेंटाइन से पहले रोज डे 2019 पर इन मैसेज और जिफ के साथ करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: वैलेंटाइन से पहले रोज डे 2019 पर इन मैसेज और जिफ के साथ करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. हालांकि प्यार का हफ्ता 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा जिसके पहले दिन रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं रोज डे के दिन भेजे जाने वाले व्हाट्स एप, फेसबुक, ग्रीटिंग और जिफ मैसेज.

Advertisement
Happy Rose Day GIF Messages Wishes 2019: Whatsapp Messages Rose Day Wishes Greetings SMS Facebook Posts to Wish Loving One Valentine Day 2019
  • February 5, 2019 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्यार का महीना यानी फरवरी शुरू हो गया है. पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इससे पहले 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाएगा. रोज डे अब सिर्फ 1 दिन दूर है, ऐसे में लोगों ने एक- दूसरे को व्हाट्स एप, फेसबुक, ग्रीटिंग और जिफ रोज डे मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. प्यार के हफ्ते का पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रेमी और दोस्तों को फूल (खासकर गुलाब का फूल) भेजकर या देकर एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.

दरअसल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से प्रेमी इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपना प्यार जताते हैं. हालांकि प्यार दिखाने के लिए तो साल के 365 दिन भी कम हैं लेकिन वैलेंटाइन वीक में प्यार का एहसास दिलाने की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में अब रोज डे में सिर्फ 1 दिन ही बाकी है और आप अपने प्यार से दूर हैं या उन्हें सबसे पहले विश करना चाहते है, हम आपके लिए लाए फेसबुक, व्हाट्स एप ग्रीटिंग मैसेज जिफ फोटो.

 

रोज डे शायरी

1. मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बाज हैं.. हैप्पी रोज डे

2. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी जिंदगी का सुंदर सा गुलाब हो तुम

3.फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा कर गम भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी जिंदगी

Valentine Day 2019: 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को इस तरह से बनाइए यादगार, करिए अपने प्यार से अपनी मोहब्बत का इजहार

Happy Teddy Day 2019: टैडी डे पर करिए अपने प्यार का इजहार और बना दीजिए अपने वेलेंटाइन डे को खास

Tags

Advertisement