नई दिल्ली. भारत 26 जनवरी को 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल इंडिया गेट पर गणंतत्र दिवस मनाया जाता है. भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस 1950 को मनाया था. गणतंत्र दिवस हम भारत के संविधान को सम्मान देने के लिए मनाते है. इस दिन राजपथ पर भारतीय सेना द्वारा शक्ति पदर्शन किया जाता है. जो कि हर भारतीय के लिए गर्व का समय होता है. इस दिन केवल मीडिया की ही नही बल्कि विश्व के सभी देशों की नजर भारत पर होती है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत अपनी शक्ति का पदर्शन कर विश्व के सभी ताकतवर देशों को भारतीय सस्कृंति और शक्ति से परिचय कराता है. देश की सेना इस दिन राष्ट्रपति को सलामी देकर राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा को प्रकट करते है. यह दिन सभी देशवासियों के लिए गर्व का दिन होता है. इस दिन इटंरनेट का सर्च इंजन गूगल भी भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर डूडल को भारतीय तिंरगे के रंगो से रंग कर गणतंत्र दिवस का सम्मान करता है. 26 जनवरी 1950 के दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) की जगह पर हमारा संविधान लागू किया था.
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार द्वारा राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जिसका टीवी पर सीधा प्रसारण होता है. इस दिन पूरा देश घर में गणतंत्र टीवी के माध्यम से परेड देखते है. खासकर बच्चे परेड देखने के लिए काफी उत्साहित होते है. परेड के माध्यम से पूरा देश एक जूट होकर देशभक्ति में डूबा रहता है. परेड में सबसे खास होता है हर राज्य की झांकियां. इन झांकियों को अधिक पसंद किया जाता है. हर राज्य अपनी झांकी के माध्यम से अपने राज्य की खूबसूरती और ताकत का परिचय देता है. तो कई बार नए नए विचारों को भी झांकी के माध्याम से देश के सम्मूख प्रकट करते है. 26 जनवरी के खास मौके पर लोग एक दूसरे को sms, whatsaap पर मैसेज भेजकर बधाई देते है. अपने परिवार और दोस्तो को 69वां गणतंत्र दिवस की बाधाई दे.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…