Happy Republic Day messages and wishes in English for 2018: गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेजस

Happy Republic Day messages and wishes in English for 2018: इस साल 26 जनवरी को 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गंणतंत्र दिवस यानि रिपब्लिक डे के मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों और करिबियों को सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजते हैं. ऐसे मौके पर हम आपके लिए लाए हैं रिपब्लिक डे व्हाट्सअप स्टेटस, रिपब्लिक डे व्हाट्सअप मैसेजस, रिपब्लिक डे फेसबुक मैसेजेस और रिपब्लिक डे SMS.

Advertisement
Happy Republic Day messages and wishes in English for 2018: गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेजस

Aanchal Pandey

  • January 25, 2018 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इस साल 26 जनवरी को 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर में जश्न का महौल होगा. इंडियागेट पर धूमधाम से हर साल की तरह रिपब्लिक डे का उत्सव मनाया जाएगा. इस वर्ष आसियान देशों के प्रमुख देश के जश्न में शामिल होंगे. इस खास दिन देशभर के भारतीय सेना की ताकत और तमाम तरह की झंकिया निकाली जाती हैं जिसका प्रसारण सीधे टीवी से होता है. देश में ही नहीं दुनिया में भी भारत के गणतंत्र दिवस की चर्चा होती है. इतने खास दिन आप भी अपने दोस्तों व करिबियों कों फेसबुक, व्हाट्सअप और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज भेज सकते हैं.

जैसा कि सभी जानते हैं कि 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. जिसके उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस व रिपब्लिक डे के रूप में मनाते हैं. इस वर्ष 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र को स्थापित हुए 68 साल पूरे हो जाएंगे और हम गणतंत्र की 69वीं सालगिरह मनाएंगे. आज भी लोग बहुत उत्सुकता से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. सुबह सुबह ही टीवी पर होने वाले लाइव प्रसारण को देखते हैं और झांकियों भी लोगों की खासा रूचि होती है. गणतंत्र दिवस पर इस साल खास मेहमान तशरीफ ला रहे हैं. इस बार की गणतंत्र दिवस परेड काफी खास होने वाली है. बता दें आसियान देशों में ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम देश शामिल हैं. इतने खास होने वाले गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और संदेश भेजने के लिए हम आपके लिए लाए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं खास मैसेजस.

राजस्थानः प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर पद्मावत के घूमर गाने और डांस पर लगाया बैन, सर्कुलर जारी

18 नन्हें जाबाजों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे PM नरेंद्र मोदी, गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे हिस्सा

Tags

Advertisement