Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस 2020 के मौके पर दोस्तों और परिवारजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस 2020 के मौके पर दोस्तों और परिवारजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इसी खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को जीआईएफ मैसेज, एसएमएस, कोट्स, एचडी इमेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेट्स भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
Happy Republic Day 2020 Wishes
  • January 25, 2020 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो हल साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम यानी एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी) ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्‍वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता हैं और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है, फिर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दिया जाता है. गणतंत्र दिवस को पूरे देश में विशेष रूप से भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस अवसर के महत्व को चिह्नित करने के लिए हर साल एक भव्य परेड इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (राष्ट्रपति के निवास) तक राजपथ पर राजधानी, नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है. इस भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए देश के सभी हिस्सों से राष्ट्रीय कडेट कोर व विभिन्न विद्यालयों से बच्चे आते हैं, समारोह में भाग लेना एक सम्मान की बात होती है. परेड प्रारंभ करते हुए प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति (शहीद जवानों के स्मारक) पर फूल चढ़ाए जाते हैं और शहीद सैनिकों की स्मृति में दो मिनट मौन रखा जाता है. इसके बाद देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी विदेशी अतिथियों के साथ राजपथ पर स्थित मंच पर बैठे हैं और परेड को सलामी देते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

  1. खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है
    सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
    Happy Republic Day 2019
  2. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
    बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
    जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
    और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।
    71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
  3. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
    नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
    Happy Republic Day 2020
  4. तैरना है तो समंदर में तैरो
    नदी नालों में क्या रखा है।
    प्यार करना है तो वतन से करो
    बेवफा लोगों में क्या रखा है।
    71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
  5. चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
    अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं।
    सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
    ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं।।
    आपको और आपके पूरे परिवार को
    71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस जीआईएफ

Image result for Happy Republic Day 2020 Wishes GIF"

Image result for Happy Republic Day 2020 Wishes GIF"

Image result for Happy Republic Day 2020 Wishes GIF"

Image result for Happy Republic Day 2020 Wishes GIF"

गणतंत्र दिवस एचडी इमेज

जानें डायबिटीज के शुरुआती लक्षण जिन्हें लोग अक्सर कर देते हैं अनदेखा

Side Effects Of Marijuana: गांजा- चरस पीकर खुद को ज्यादा कूल न समझिए, ये नशा आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा

Keratin Treatment Benefits Effects, Use, Cost: रिबाउडिंग और हेयर केराटिन में फर्क, प्रोटीन के नाम पर दिए जाने वाले इस ट्रीटमेंट का खर्चा और प्रक्रिया

Tags

Advertisement