Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Propose Day 2019 Gif images: प्रपोज डे पर भेजें ये प्यारे जिफ वाले संदेश, ये रोमांटिक मैसेज करेंगे प्रेमी को खुश

Happy Propose Day 2019 Gif images: प्रपोज डे पर भेजें ये प्यारे जिफ वाले संदेश, ये रोमांटिक मैसेज करेंगे प्रेमी को खुश

Happy Propose Day 2019 Gif images: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे के बाद प्रपोज डे 8 फरवरी को है. इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं प्रपोज डे के जिफ, प्रपोज डे फोटो, प्रपोज डे 2019 वॉलपेपर, प्रपोज डे व्हाटसएप मैसेज, प्रपोज डे फेसुबक स्टेट्स वाले खास संदेश.

Advertisement
Happy Propose Day 2019 Gif images:
  • February 7, 2019 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन पार्टनर अपने प्रेमी के साथ इस डे को सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंनटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से शुरुआत होती है. पहले दिन रोज डे और 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रपोज डे के जिफ, प्रपोज डे फोटो, प्रपोज डे 2019 वॉलपेपर, प्रपोज डे व्हाटसएप मैसेज, प्रपोज डे फेसुबक स्टेट्स खूब वायरल हो रहे हैं. इनखबर इस मौके पर आपके लिए लाया है प्रपोज डे के खास जिफ मैसेज.

प्रपोज डे के मैसेज को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है. ऐसे में हम लाए हैं 2019 के बेस्ट प्रपोज डे के जिफ मैसेज. प्रपोज डे प्यार करने वालों के लिए काफी खास दिन होता है. इस दिन हर पार्टनर खुलकर अपने प्यार का इजहार करता है. प्यार के इजहार करने के तरीके बेशक अलग अलग हो लेकिन मैसेज और संदेश तो हर कोई सोशल मीडिया के जरिए भेजते हैं. आज कल ये मैसेज खूब ट्रेंड में भी हैं.

बता दें वैलेंटाइन वीक को लव डेज भी कहते हैं. जब प्रेमी युगल इन दिनों को खूब जोश के साथ मनाते हैं और प्यार भरे संदेश आपस में भेजते हैं. इस की शुरुआत रोज डे से होती है और इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है. इस तरह वैलेडंटाइन डे वीक पूरा होता है.

Image result for Propose Day 2019 Gif

Image result for Propose Day GifImage result for Propose Day Gif

Related image

Happy Rose Day Shayari in English 2019: रोज डे पर पार्टनर को भेंजे ये इंग्लिश शायरी, प्रेमी को जरूर पसंद आएगा आपका ये अंदाज

Happy Propose Day Shayari in English 2019: प्रपोज डे 2019 रोमांटिक इंग्लिश शायरियों से करें अपने प्यार का इजहार

https://www.youtube.com/watch?v=3bm1FBu20G0

Tags

Advertisement