Happy Promise Day Wishes Messages Shayari Quotes 2019 In English: टेडी डे के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाएगा. इस खास दिन कपल एक दूसरे से कोई ऐसा वादा कर सकते है जिसे वह जिंदगी भर निभाना चाहे. या फिर खुद से कोई ऐसा प्रॉमिस करे जिसे आप अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए निकलाना चाहते है. प्रॉमिस डे के दिन व्हॉटसएप मैसेजेस, विशेज, वॉलपेपर्स और शायरी से अपने लवर्स को हैप्पी प्रॉमिस डे विश करें.
नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाएगा. प्रॉमिस डे के दिन कपल एक दूसरे से जीवनभर साथ निभाने का वादा करते है. इस प्रॉमिस डे आप भी अपने लवर्स से कोई ऐसा वादा करे जिसे आप हमेशा उनके साथ निभाना चाहते है. इस दिन सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के प्रॉमिस डे मैसेजेस, विशेज. कोट्स और शायरी मिल जाएंगी जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है. अपने पार्टनर्स को यह व्हॉटसएप मैसेजेस, विशेज और शायरी भेजकर अपनों को हैप्पी प्रॉमिस डे विश करें.
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी से पहले अपने पार्टनर को हमेशा के लिए अपना बनाने से पहले उनसे सच्चा वादा करे. यह वादे जिन आदतों को आप अपनी जिंदगी से दूर करना चाहते है, उनमें बदलाव लाने का वादा कर सकते है. लेकिन याद रखें, इन वादों को आप जरुर निभाए और उन्हें पूरा करें. रोज डे, चॉकलेट डे, प्रपोज डे और टेडी डे के बाद प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराए और उन्हें रोमांटिक डेट पर ले जाएं.
जहां आप उनसे अपने दिल की बात कहते हुए अपने पार्टनर के हर खुशियों और गम में शामिल होने का वादा कर सकते है. आपसे यह सुनते ही आपकी पार्टनर आपको हां कहे भी नहीं रह पाएंगी. इस प्रॉमिस डे को और भी खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कोई स्पेशल गिफ्ट भी दे सकते हैं. या फिर दोनों साथ में मिलकर एक दूसरे से मिलता जुलता टैटू बनवा सकते है जो आपके प्यार का एहसास कराए.
If you really someone, you will never make any promise because you know how it feels when someone broke a promise.
I swear to you on everything I’am and I dedicate you all that I have and I promise you that I’ll stand right by your side forever and always until the day I die. Happy Promise Day
If At Any Time Life Is Like A Candle In The Wind, Then I’ll Put My Hands Around You So That All Burns Are Mine And All Light Is Yours. It’s A Promise. Happy Promise Day
Love is the happiness of today,And promise of tomorrow, so this warm note comes to you, to say that live life with a heart full of love. Happy Promise Day