Happy Promise Day 2018: रिश्तों को करना है और भी मजबूत तो प्रोमिस डे 2018 पर अपने साथी से करें ये वादे

Happy Promise Day 2018: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज प्रोमिस डे है. इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते है. इस दिन आप भी ये मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है.

Advertisement
Happy Promise Day 2018: रिश्तों को करना है और भी मजबूत तो प्रोमिस डे 2018 पर अपने साथी से करें ये वादे

Aanchal Pandey

  • February 11, 2018 1:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक का रोमांस अपने चरम पर है. इस बीच प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे के पांचवे दिन प्रोमिस डे मना रहे हैं. वैसे तो हम अपने पार्टनर से कभी भी कोई भी वादा कर सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को ‘प्रॉमिस डे’ के मौके पर किए गए वादों का अपना अलग ही महत्व होता है. बता दें कि हर प्रेमी जोड़े की ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर उसके साथ एक मजबूत बंधन में बंधा रहे. सभी प्रकार की परिस्थितियों में उसका साथ निभाएं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्तों में आर भी मजबूती ला सकते हैं.

प्यार करने का वादा
लव बर्ड्स प्रोमिस डे 2018 के मौके पर अपने साथी से सदा किसी भी परिस्थिति में प्यार करते रहने का वादा कर सकते हैं. आप अपने साथी से वादा कर सकते हैं कि आप उनसे हमेशा प्यार करेंगे. आपके प्यार में उनके लिए कभी भी कोई भी कमी नहीं आएगी.

हमेशा साथ निभाने का वादा
प्यार में जरुरी होता है कि प्रेमियों के बीच आपसी अंडरस्टैंडिग हो, साथ ही एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए हमेशा तैयार रहें. इसके लिए जरुरी होता है कि वो हमेशा एक-दूसरे का साथ दें. तो आप भी प्रोमिस डे पर अपने साथी से किसी भी परिस्थिति में उनका साथ निभाने का वादा कर सकते हैं. आप वादा कर सकते हैं कि आप कभी भी एक-दूसरे का साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे.

एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे
ऐसे कपल्स जो बात बात पर ब्रेकअप की धमकी देते हैं. खासकर लड़कियां हर झगड़े के बाद मायके चले जाने या ब्रेकअप की धमकी देती हैं? अगर ऐसा है तो उनसे वादा कीजिए कि भले आपकी आपके साथी के साथ कितनी भी लड़ाई-झगड़ा हो जाए, लेकिन आप कभी उन्हें छोड़कर जाने की धमकी नहीं देंगी.

हमेशा खुश रखेंगे
किसी भी शख्स के लिए प्यार में होना ही बड़ा रोमांचक अनुभव होता है. ऐसा माना जाता है कि प्यार आपको जीवन के मुश्किल दिनों में भी ताकत देता है. ऐसे में प्यार की अहमियत को समझते हुए वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने से मत चूकिए. इसके साथ ही अपने पार्टनर से प्रॉमिस डे पर वादा कीजिए कि आप हमेशा उसे खुश रखेंगे.

Happy Promise Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को प्रॉमिस मैसेजेस से करें विश

Tags

Advertisement