Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year’s Eve 2019: लड़कियां हो जाए सर्तक, अगर न्यू ईयर पार्टी की है तैयारी तो सुरक्षा के इन 10 टिप्स का रखें खास ख्याल

Happy New Year’s Eve 2019: लड़कियां हो जाए सर्तक, अगर न्यू ईयर पार्टी की है तैयारी तो सुरक्षा के इन 10 टिप्स का रखें खास ख्याल

Happy New Year's Eve 2019: नए साल 2019 को आने में केवल तीन बाकी है और लोग अभी से पार्टी मूड में आ चुके है. अगर आप भी नए साल के स्वागत में बाहर पार्टी करने की प्लानिंग कर रही है, तो कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखे. नए साल के जश्न में हर कोई डूबा नजर आता है, लेकिन लड़कियां इस दौरान अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें. यहां दिए गए जरुरी टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे.

Advertisement
Safety Tips for Girls Who Attend New Year 2019 Party Celebration out of house
  • December 28, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year’s Eve 2019: साल 2018 को जाने में अब केवल तीन बाकी है और नए साल 2019 का स्वागत करने के लिए लोगों के पास तीन दिन का लंबा वीकेंड आ गया है. 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के तक सभी न्यू ईयर 2019 पार्टी की प्लानिंग करने में डूब गए है. न्यू ईयर 2019 को वेलकम करने सभी फैमिली, दोस्तों और रिश्तेदारों संग पार्टी करना शुरू कर देंगे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात लड़कियों के लिए बाहर पार्टी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 31 दिसंबर की रात (New Year’s Eve) अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही है, तो कुछ बातों का ख्याल जरुर रखे.

1. पार्टी में शॉर्ट ड्रेसेस और हाई हील्स लड़कियों को पहनाना अच्छा लगता है. और बात जब नए साल के जश्न की हो तो फिर हर कोई अपनी पार्टी ड्रेसेस पहले से तैयार रखता है. अगर आप भी बाहर पार्टी करने जा रही है, और शॉर्ट ड्रेसेस और हाई हील्स पहनने का सोच रही है, तो ऐसा कुछ पहने जिसमें आप खुद को कंफर्टेबल रखे. किसी भी मौके पर आपको पार्टी छोड़कर भागना पड़ सकता है.

2. अगर आप अपने दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करने जा रही हैं, तो ख्याल रखें कि आपके ग्रुप में कोई एक इंसान आपको सुरक्षित घर पहुंचा सके. इस बात का भी ख्याल रखें, कि उसने ड्रिंक न की हो और वो ठीक से गाड़ी चला सके.

3. नए साल की पार्टी बिना डांस, म्यूजिक, धमाल और ड्रिंक्स के पूरी नही होती. अगर आप भी पार्टी का अच्छे से मजा लेने जा रही हैं, और पहली बार अल्कोहॉल का सेवन कर रही हैं, तो ध्यान रखें की आप खुद संभालने की स्थिति में हो. ड्रिंक्स के बीच में एक गिलास पानी या एक कप कॉफी ले सकती है.

4. अगर आप किसी ऐसी पार्टी में हैं जहां आप बहुत सारे मेहमानों को नहीं जानती हैं, तो उनके द्वारा दिए किसी भी खाने पीने की चीजों को न ले. पार्टी में आप खुद से ही अपने लिए खाना और ड्रिंक्स ले और डांस करे.

5. नए साल के स्वागत में सड़को पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ उतर आते है. लेकिन नए साल की रात सड़क पर किसी भरोसेमंद दोस्त के साथ होना भी खतरनाक होता है. ऐसे में आधी रात होने से पहले ही पार्टी छोड़ कर घर जाने का सोंचे और घर पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ जश्न मनाएं.

6. पार्टी में अपने दोस्तों या ग्रुप के साथ रहें, क्योंकि नए साल पर संदिग्ध लोग सड़को पर घूमते रहते है. ऐसे में अपने साथ पार्टी में पर्स ले जाने से बचें. ये अपराधी जानते हैं कि यह उन लोगों से चोरी करना आसान है जो झगड़ालू हैं. इस दौरान अपने साथ कैश न रखे, वरना आप खतरें में पड़ सकती है.

7. नए साल की पार्टी वहीं करे, जहां बहुत सारे लोग हो और भरपूर मात्रा में लाइट्स हो. पार्टी में अपने आसपास की जगह को अच्छे तरह से जांच ले. अगर आप कुछ भी पार्टी जगह पर संभावित खतरनाक घटनाओं को देखती हैं, तो इसे रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें और अगर जरुरत पड़े तो एक सुरक्षा गार्ड या पुलिस ऑफिसर से संपर्क करें.

8. इस बात का जरुर ख्याल रखें, सार्वजनिक स्थानों पर, आपको हर समय अपनी ड्रिंक्स को अपने साथ रखना चाहिए. अगर आप टेबल से उठ रही हैं, तो आप पहले ड्रिंक खत्म कर ले, या उठने से पहले उसे किसी भरोसेमंद दोस्त के पास छोड़ दे. नहीं तो लोग आपकी ड्रिंक को स्पाइक कर सकते है.

9. अगर आप अकेली हैं तो बाहर पार्टी करने से अच्छा है, आप अपने घर पर ही पार्टी होस्ट करें. घर पर अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी का मजा भी उठा पाएंगी और किसी का डर भी नही रहेगा.

10. नए साल पर बाहर पार्टी में जाने के बाद अगर आपको घर आने में देरी हो गई है, तो अपने करीबी दोस्त के घर रुके. या फिर फैमिली मेंबर्स में से किसी को फोन करके भी उन्हें बुला सकती है.

Happy New Year 2019: जानिए भारत के अलग अलग कोनों में कैसे मनाया जाता है हिंदू नव वर्ष

New Year 2019 Party Songs: बॉलीवुड और पंजाबी के इन टॉप पार्टी गानों के साथ मनाए अपने न्यू ईयर इव 2019 का जश्न

https://www.youtube.com/watch?v=4zerXC6L8e0

Tags

Advertisement