नई दिल्ली। साल 2023 के खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। नया साल(Happy New Year Wishes 2024) बस कुछ ही देर में दस्तक देने वाला है। ये एक ऐसा समय है जब नया साल अपनी बांहे फैलाकर एक नई ऊर्जा, नई ताजगी के साथ ही अगले नए 365 दिनों के साथ हमारे सामने है। जल्द ही हमारा मैसेजबॉक्स ‘हैप्पी न्यू ईयर’ , न्यू ईयर विशेस के संदेशों, न्यू ईयर की शायरी, पिक्चर्स और ईयर वीडियोज़ के साथ भरने लगेगा।
नया साल नए वादों, नए संकल्पों और जीवन के कई नए फैसलों की शुरुआत का प्रतीक है। यह साल का वह समय है जब हम सभी पुराने विवादों और झगड़ों को दरकिनार करते हुए आने वाले नए साल(Happy New Year Wishes 2024) के लिए सब कुछ ठीक करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ये सभी लोगों के लिए एक ऐसा मौका होता है जब हमें अपने दोस्तों और सहयोगियों से जुड़ने का मौका मिलता है। आप भी नए साल पर अपने सभी दोस्तों और सहयोगियों को ये खूबसूरत शायरियां भेज सकते हैं और नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
पुराने साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
Happy New Year 2024
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए वर्ष की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल
Happy New Year 2024
हर साल कुछ देकर जाता है,
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं
नया साल मनाएं
Happy New Year 2024
नया दिन और नयी रात,
नयी ख्वाहिशें फ़िर नया ख़याल
हर दिन नये सपने सजाता,
आता है फिर से एक नया साल
Happy New Year 2024
हर दिन नया हो हर रात सुहानी,
न कम हों ख्वाहिशें, नयी हो या पुरानी
जज़्बा कायम रखों नए वक़्त के साथ,
नए वर्ष में फ़िर से शुरू करो ये कहानी
नव वर्ष मंगलमय हो
मिटा दो हर गिला शिकवा
चलो हम प्यार से रहेंगे
आ रहा है नया साल
सब को मिलकर हैप्पी नई ईयर कहेंगे
Happy New Year 2024
भूल जाओ बीती बातों को,
नये विचारों को फ़िर से सजाओ
फ़िर से नयी सुबह और नयी शाम हो,
ऐसे तुम अपना नया साल मनाओ
Happy New Year 2024
नया साल, नई उम्मीदें
नया विचार और नई शुरुआत
भगवान करें आपकी सारी दुआ हकीकत बन जाये
नव वर्ष मंगलमय हो
Happy New Year 2024
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिलें
जो आपका दिल चाहता है
नव वर्ष मंगलमय हो
हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले न विश कर दे आपको
इसीलिए सबसे हम पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
Happy New Year 2024
ये भी देखें- New Year Party 2024: घर पर ऐसे करें नए साल का स्वागत
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…