Happy New Year 2020 Hindi Shayari: नया साल आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है. नए साल के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते है, झूमते हैं गाते हैं और अपनी बाहें फैलाकर नए साल का स्वागत करते हैं. कोई कुछ करे या ना करे लेकिन लेकिन अपनों को फेसबुक, वाट्सएप के जरिये नए साल की बधाई जरूर देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास चुनिंदा न्यू ईयर हिंदी शायरी लाए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज उन्हें विश कर सकते हैं.
नई दिल्ली. नया साल आने में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं. सभी अपनी बांहे फैलाकर नए साल का बड़े ही जोरों-शोरों से स्वागत करते हैं और बीते साल को अलविदा कहते हैं. 31 दिसंबर की रात लोग दोस्तों रिश्तेदारों के साथ पार्टी करते हैं, पटाखे फोड़ते हैं या कहीं घूमने जाते हैं. इसके साथ ही लोग दिल खोलकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को नववर्ष की बधाइयां देते हैं.
कुछ दिनों बाद हामरा मैसेज इनबॉक्स, व्हाट्सएप, हैप्पी न्यू ईयर विशेज मैसेज, न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर फोटो वीडियो से भर जाएगा. लोग नए साल के पहले ही अपनों को न्यू ईयर विश करते हैं. ऐसे में आपकी जरूरतों को देखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे खास चुनिंदा न्यू ईयर शायरी और मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, फेसबुक और एसमएस के जरिए उन्हें बधाई दे सकते हैं.
1- नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2019 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
2- भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल.
नए साल की शुभकामनाये.
3- जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2020 का साल…!!
4- चांद को हो चांदनी मुबारक,
आसमां को हों सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आप सब को
नया साल 2019 मुबारक
5- कुछ इस तरह से नव वर्ष 2020 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
6- भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ ये आने वाला कल
दिल से मेरी यही है कामना
आपके लिए खुशियां लेकर आए
नए साल का हर नया पल
Happy New Year 2020
7- मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
8- ना तलवार की धार से ..
न गोलियों की बोछार सी …
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ …
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से.
9- बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं!
10- अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें- Akaash Yadav Skydives His Wedding: आसमान से टपका दूल्हा शादी के मंडप में हुआ लैंड, बाराती बोले- वाह
Vasant Panchami 2020 Date: बंसन्त पंचमी 2020 कब है, सरस्वती पूजा 2020 मुहूर्त
Kalabhairav Jayanti 2019: जानें काल भैरव जयंती की तारीख, पूजा शुभ मुहूर्त और कई जानकारी