Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year messages and wishes in Malayalam for 2018: नए साल के अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये 10 मलयालम Greetings भेजकर प्यार से कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर’

Happy New Year messages and wishes in Malayalam for 2018: नए साल के अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये 10 मलयालम Greetings भेजकर प्यार से कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर’

Happy New Year messages and wishes in Malayalam for 2018: न्यू ईयर 2018 को लेकर सभी लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. अब नया साल महज एक दिन दूर रह गया है. ऐसे में दोस्तों, रिश्तेदारों ने नए साल पर शुभकामनाएं देने के लिए अभी से मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. इस खास अवसर पर आप अपने मलयालम दोस्तों, रिश्तेदारों को 10 Malayalam Greetings भेजकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.

Advertisement
Happy New Year messages and wishes in Malayalam for 2018
  • December 31, 2017 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: New Year 2018 (न्यू ईयर 2018) को लेकर सभी लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. अब नया साल महज एक दिन दूर रह गया है. ऐसे में आपके दोस्तों, रिश्तेदारों ने नए साल पर शुभकामनाएं देने के लिए अभी से मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. इस खास अवसर पर आप अपने मलयालम दोस्तों, रिश्तेदारों को 10 Malayalam Greetings भेजकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं. नए साल के मौके पर चुनिंदा ग्रीटिंग कार्ड भेजकर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को एक अपने पन का एहसास दिला सकते हैं. इन सभी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड और मैसेजों को आप व्हाट्सएप, फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. यहां देखिए मलयालम स्टाइल में नए साल की बधाईंया देने के लिए कुछ चुनिंदा संदेश.

हर आदमी इस उम्मीद के साथ इस साल में प्रवेश करता है कि ये साल उसके लिए अच्छा गुजरे. इसलिए अच्छे-अच्छे मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्स एक दूसरे को लोग भेजते हैं और उसके लिए अच्छी भविष्य की कामना करते हैं. अधिकतर लोग नया साल अपने अपनों के साथ मनाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपनों के साथ नहीं मना पाते हैं. इसलिए ऐसे में एसएमएस भेज सकते हैं और नए साल की बधाई दे सकते हैं.

मलयालम में ये कार्ड भेजकर करें अपने दोस्तों को नया साल विश

 

मलयालम में ये कार्ड भेजकर अपने करीबी लोगों को दिलाएं अपनेपन का एहसास

मलयालम में ये ग्रीटिंग  भेजकर नए साल को बनाए अपने लोगों के लिए खास

परिजनों को नए साल पर करना चाहते हैं खुश तो भेजें ये मलयालम कार्ड

हैप्पी न्यू ईयर के ये मलयालम मैसेज और ग्रीटिंग आप अपने दोस्तों को भेजकर नया साल मुबारक बोल सकते हैं.

ये ग्रीटिंग मैसेज भेजकर आज आप दूसरों के दिन को खुशनुमा बना सकते हो.

अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, और परिजनों को नए साल के अवसर पर भेजे ये ग्रीटिंग

 मलयालम भाषा के ये मजेदार ग्रीटिंग जिसे आप अपने दोस्तों को भेज कर हैप्पी न्यू ईयर बोल सकते हैं

Happy New Year 2018: तेलगू के ये टॉप-10 दमदार ग्रीटिंग जो नए साल को बना देंगे और खुशनुमा

Happy New Year 2018: नए साल पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे ये टॉप-10 तमिल ग्रीटिंग और मैसेज

 

Tags

Advertisement