बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Happy New Year messages and wishes in Bengali for 2019: साल 2019 आने वाला है. इस मौके पर कल के बाद सभी के मोबाइल में हैप्पी न्यू ईयर विश आना शुरु हो जाएगी. इस मौके पर साल 2018 को अलविदा कहने के लिए सभी दर्शक तैयार हो जाइए. 2019 यानी की नए साल का वेलकम करने के लिए. इस मौके पर पूरे देश में अलग-अलग भाषा में आपके वाट्सएप पर न्यू हेयर विश, ग्रीटिंग कार्ड आना शुरु हो जाएगा. इस मौके पर फेसबुक पोस्ट करके भी सभी को साल 2019 की बधाई आप दे सकते हैं. तो इस इस मौके पर बंगाली भाषा में भी दर्शक साल 2019 की शुमकानाएं भेज रहे हैं.
हेप्पी न्यू ईयर 2019 में हम से कितने लोग अपनी ही भाषा में फेसबुक मैसज, वाट्सएप विश और ग्रीटिंग कार्ड सर्च करने लगते हैं ताकि आने वाले साल पर हम अपनों को शुभकामाएं भेज सके. इस अवसर बंगाली दर्शक भी अपने दोस्तों को बंगाली भाषा में new year wishes और greetings, SMS, Facebook मैसज भेजकर शुभकामनाएं भेजते हैं.
साल 2019 आने को तैयार है और साल 2018 बस एक दिन बाद बीत जाएगा. तो क्यों ना हम अपनी सारी पिछली बातों को भूलाकर एक नए कल की शुरुआत करें. इसके लिए आइए देखते हैं बंगाली भाषा की शुमकामनाएं. इस साल बंगाली भाषा में दोस्तो को भेजे साल 2019 के मैसेज.
Happy New Year 2019: नए साल में जिंदगी में इन तरीकों को अपनाने से हो सकते हैं अमीर
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…