Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year GIF Messages Wishes 2019: इन ग्रॉफिक्स मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों और चाहने वालो को न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year GIF Messages Wishes 2019: इन ग्रॉफिक्स मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों और चाहने वालो को न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year GIF Messages Wishes 2019: पूरी दुनिया नये साल के स्वागत की तैयारी में जुटी है. अब एक दिन बाद साल 2018 समाप्त होने वाला है. लोग अभी से नए साल की बधाई के संदेश अपने दोस्तों और चाहने वालों को दे रहे है. यहां देखें न्यू ईयर विशेस के कुछ शानदार ग्रॉफिक्स मैसेज.

Advertisement
  • December 30, 2018 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Happy New Year GIF Messages Wishes 2019: पूरी दुनिया हैप्पी न्यू ईयर 2019 के स्वागत की तैयारी में जुटी है. अब एक दिन बाद साल 2018 समाप्त होने वाला है. कई खट्टी-मिठ्ठी यादों के साथ साल 2018 समाप्त होने जा रही है. लोग 31 दिसंबर रात 12 बजने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही घड़ी की तीनों सुईया 12 पर जाएंगी, पूरी दुनिया से एक ही आवाज सामने आएगी- हैप्पी न्यू ईयर 2019. फिर शुरू होगा सिलसिला एक-दूसरे को बधाई देने का.

लोग फोटो (Happy New Year GIF Messages Wishes 2019), वीडियो के साथ ग्रॉफिक्स मैसेज के जरिये बधाई देते है. तकनीक के इस जमाने में अब ग्रीटिंग कार्ड भेज कर न्यू ईयर की बधाई देने की परंपरा कम सी गई है. ज्यादातर लोग फेसबूक, वाट्स एप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट्स के जरिए अपने दोस्तों और चाहने वालो को न्यू ईयर 2019 (Happy New Year GIF Messages Wishes 2019) की बधाई देते है. ऐसे में लोग को बेहतरीन ग्रॉफिक्स मैसेज की तलाश होती है. जिसे देखकर सामने वाला बंदा खुश हो जाए.

इस कारण हम आपके लिए लेकर लाए है न्यू ईयर विश के कुछ शानदार गॉफिक्स मैसेज. जो आपके जज्बातों को और अच्छे तरीके से पहुंचाएगा. इस ग्रॉफिक्स मैसेज की खूबसूरती यह है कि इसमें अलग-अलग तरीके की वैरायटी है. जो आपके विकल्प को बढ़ा देगी. इन मैसेजों में कई ऐसे है, जो आप अपने खास दोस्तों को भेज सकते हैं.  ग्रॉफिक्स मैसेज ( हैप्पी न्यू ईयर 2019 GIF) की खासियत यह ही है कि इसमें मूविंग कटेंट होता है. जो देखने में काफी अच्छा लगता है. निश्चित तौर पर ये मैसेज आपके चाहने वालों को खुश करेगा. जिससे आपका रिलेशन नए साल में और मजबूत होगा. तो आईए देखते हैं इन ग्रॉफिक मैसेज को. 

happy new year fireworks GIF 

new year GIF

snoopy new year GIFsnoopy new year GIF

celebrate happy new year GIF by O&O, Inc

excited happy new year GIF by Hazelnut Blvd

Happy New Year messages and wishes in Punjabi for 2019: इन फेसबुक मैसेज और Whatsapp status के जरिए दोस्तों को दें पंजाबी में न्यू ईयर की बधाई 

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: गुजराती में इन फेसबुक पोस्ट और वाट्सएप मैसेज के जरिये दोस्तो को भेजे Happy New Year

Tags

Advertisement