Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year GIF messages and wishes for 2018: अपने दोस्तों को ये GIF संदेश भेजकर कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर’

Happy New Year GIF messages and wishes for 2018: अपने दोस्तों को ये GIF संदेश भेजकर कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर’

Happy New Year GIF Messages Wishes 2018: Happy New Year 2018 आपके द्वार पर खड़ा है. अगर अभी तक आपने अपने करीबियों को शुभकामना संदेश नहीं भेजा है तो GIF Messages भेजकर कीजिए Wishe. नया साल बहुत सारी उम्मीदें और मौके लिए आपके द्वार पर खड़ा है. तो देर मत कीजिए और अभी भेजिए GIF Messages.

Advertisement
Happy New Year 2018
  • December 31, 2017 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2017 को अलविदा कहने के लिए अब सिर्फ कुछ ही पल बचे हैं. साल 2018 आपके लिए आकांक्षाएं, शुभकामनाएं और और खुशियों के ढेरों मौके लेकर आपके पास आ रहा है. दुनियाभर के लोग 31 दिसंबर को अलविदा कहने के लिए और 2018 में प्रवेश करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल में जितना लोग पार्टी करने के लिए उत्सुक होते हैं उतना ही अपने दोस्तों, संबंधियों और प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजने के लिए भी व्याकुल होते हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक, एसएमएस और अन्य सोशल मीडिया टूल के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. आज के दौर में बदलते सूचना के माध्यमों का असर हमारे जीवन पर भी पड़ रहा है. ऐसे में आपने भी अपने प्रियजनों को विश करने कुछ प्लान तो किया होगा. अगर नहीं किया है तो आप सुंदर GIF इमेज भेजकर अपने प्रियजनों को विश कर सकते हैं.

नए साल के अवसर पर अपने प्रियजनों को बधाई देने के लिए GIF संदेश भेजना बहुत आसान है. बस आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट डेटा होना चाहिए. तो सोचिए मत बस इन GIF संदेशों में से कोई भी सेलेक्ट कीजिए और फटाफट भेज डालिए. ये चुनिंदा GIF संदेश सिर्फ आपके और आपके प्रियजनों के लिए ही हैं. आप अपने प्रियजनों से दूर हैं तो बिल्कुल भी देर मत कीजिए. अगर दूर नहीं हैं तब भी उन्हें चुपके से भेजकर खुशी में एक और खुशी का पल दीजिए. आपका भेजा हुआ GIF संदेश आपके रूठे हुए साथियों के चेहरे पर भी मुस्कान आए बगैर नहीं रहेगी.

Tags

Advertisement