नई दिल्ली. नए साल 1 जनवरी 2020 के लिए लोगों ने एक दूसरे को विश करना शुरू कर दिया है. पहले जो ग्रीटिंग कार्ड मिलकर या डाक से भेजे जाते थे अब वे व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया जरियों से भी भेजे जाने लगे हैं. न्यू ईयर के मौके पर काफी लोग शायरी भेजकर भी बधाई भेज रहे हैं. अगर आप भी शानदार शायरियों से अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन न्यू ईयर हिंदी शायरी.
इस बार नया साल इसलिए खास है क्योंकि इस साल के साथ 21वीं सदी का दूसरा दशक भी खत्म हो गया. पूरी दुनिया में नए साल को त्योहार की तरह मनाया जाता है. कई देशों में तो क्रिसमस 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी नए साल तक छुट्टियां रखी जाती हैं जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा नए साल का आनंद ले सकें.
देश-दुनिया के कोने-कोने में न्यू ईयर का जश्न धूमधाम तरह से मनाया जाता है. एक तरफ बड़े-बड़े होटलों में पार्टियों का आयोजन होता है, लोग नाच-गाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो दूसरी तरफ काफी लोग नए साल का जश्न घर और परिवार के साथ केक काटकर भी मनाते हैं. दोनों ही तरीकों में अपना अलग मजा है. नीचे पढ़िए नए साल पर दूसरों के भेजने के लिए शानदार शायरी.
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के मौके पर
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है
नया साल 2020 मुबारक.
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं.
कुछ इस साल नए साल 2020 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी.
Mangalwar Ke Totke: मंगलवार का ये उपाय सिर से उतार देगा भारी से भारी कर्ज, बरसेगी बजरंगबली की कृपा
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…