नई दिल्ली. Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नए साल में हर कोई एक्साइटेड है लोग पार्टी प्लान कर रहे हैं तो कुछ धूमने का प्लान कर रहे है हर कोई इस नए साल को अपनी तरह सेलीब्रेट करना चाहता है. साल के शुरुआत में ही दोस्तों रिश्तेदारों को प्यार भरे मैसेज भेजने का भी सिलसिल शुरू हो जाता है. हर कोई नए साल को लेकर बेहद खुश है. नया साल आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. दिन पर दिन ये उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं. नए साल में हर कोई दोस्तों रिश्तेदारो को कार्ड भेजता है.
पहले कार्ड भेजने का चलन काफी ज्यादा प्रभावित था लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में कार्ड का चलन कम होते जा रहा है. दिसबंर से ही कार्ड, दुकानों में बिकने लगते हैं जिसे देखकर एक अलग सी खुशी चेहरे पर छलक जाती है. हर तरफ खुशी का माहोल होता है छोटे बड़े कार्ड और खूबसूरत कार्ड देखने को मिलेेंगे. पहले कार्ड लोग पोस्ट किया करते थे. और अपनी दिल की बात कार्ड में लिखते थे.
लेकिन डिजिटल के दौर अब हर चीज ऑनलाइन हो चुका है अब जजबात भी डिजिटल हो गए हैं. इसलिए हम लेकर आए है डिजिटल ग्रीडिंग कार्ड जिसे आप दूर रहने वाले दोस्तों रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. और इस नए साल को आप और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आज के समय में हर कोई ेअपने घर से दूर है, पढाई और जॉब के कारण अक्सर एक परिवार अलग ही रहता है. तो उन्हें नए साल के दिन इन खूबसूरत कार्ड के जरिए मुबारकबाद दें.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की एडवांस में हार्दिक शुभकामनायें 2020
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, नया साल 2020 मुबारक Advance Happy New Year 2020
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल देइसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं Advance Happy New Year 2020
Advance Happy New Year 2020 Gif
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2020
Happy New Year 2020 In Advance
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…