Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नये साल 2020 से पहले अपनों को इन वॉट्सएप, फेसुबक स्टिकर्स, कोट्स, फोटो, GIFs भेज कर कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नये साल 2020 से पहले अपनों को इन वॉट्सएप, फेसुबक स्टिकर्स, कोट्स, फोटो, GIFs भेज कर कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 in Advance Greetings: अगर आप भी अपनों को हैप्पी न्यू ईयर 2020 के मौके पर एडवांस में शुभकामना और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं. तो इन नये साल के मौके पर इन व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज, ग्रीटिंग्स, कोटस, GIFs के जरिए हैप्पी न्यू ईयर 2020 विश कर सकते हैं

Advertisement
  • December 30, 2019 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नए साल में हर कोई एक्साइटेड है लोग पार्टी प्लान कर रहे हैं तो कुछ धूमने का प्लान कर रहे है हर कोई इस नए साल को अपनी तरह सेलीब्रेट करना चाहता है. साल के शुरुआत में ही दोस्तों रिश्तेदारों को प्यार भरे मैसेज भेजने का भी सिलसिल शुरू हो जाता है.  हर कोई नए साल को लेकर बेहद खुश है. नया साल आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. दिन पर दिन ये उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं. नए साल में हर कोई दोस्तों रिश्तेदारो को कार्ड भेजता है

पहले कार्ड भेजने का चलन काफी ज्यादा प्रभावित था लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में कार्ड का चलन कम होते जा रहा है. दिसबंर से ही कार्ड, दुकानों में बिकने लगते हैं जिसे देखकर एक अलग सी खुशी चेहरे पर छलक जाती है. हर तरफ खुशी का माहोल होता है छोटे बड़े कार्ड और खूबसूरत कार्ड देखने को मिलेेंगे. पहले कार्ड लोग पोस्ट किया करते थे. और अपनी दिल की बात कार्ड में लिखते थे.

लेकिन डिजिटल के दौर अब हर चीज ऑनलाइन हो चुका है अब जजबात भी डिजिटल हो गए हैं. इसलिए हम लेकर आए है डिजिटल ग्रीडिंग कार्ड जिसे आप दूर रहने वाले दोस्तों रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. और इस नए साल को आप और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आज के समय में हर कोई ेअपने घर से दूर है, पढाई और जॉब के कारण अक्सर एक परिवार अलग ही रहता है. तो उन्हें नए साल के दिन इन खूबसूरत कार्ड के जरिए मुबारकबाद दें.

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की एडवांस में हार्दिक शुभकामनायें 2020

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, नया साल 2020 मुबारक Advance Happy New Year 2020

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल देइसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं Advance Happy New Year 2020

Advance Happy New Year 2020 Gif

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2020

Happy New Year 2020 In Advance

Happy New Year 2020 Shayari in Hindi: नए साल 2020 में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Merry Christmas 2019 Images: क्रिसमस 2019 के मौके पर अपने दोस्तों-करीबियों को ये एचडी फोटो, ग्रीटिंग कार्ड, मेसेज भेजकर कहें मैरी क्रिसमस

Happy New Year 2020 Punjabi Songs: ये गाने बना देंगे आपकी न्यू ईयर पार्टी शानदार, सुने 2020 के मोस्ट पॉपुलर पंजाबी लेटेस्ट सॉन्ग

Tags

Advertisement