नई दिल्ली. Happy New Year 2020 Images: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. कई लोग क्रिसमस के दिन से न्यू ईयर 2020 के सेलिब्रेशन की त्यारियों में भी जुट जाते हैं. क्योंकि स्कूल और कॉलेजों में भी क्रिसमस से न्यू ईयर तक की छुट्टी हो जाती है. सभी नए साल का जश्न घूम-धाम के साथ मनाते हैं.
ऐसे में जब आप नए साल का स्वागत करने के लिए जब कोई कसर नहीं छोड़ते तो, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को इसकी बधाई देना कैसे भूल सकते हैं. आज हम आपको नए साल की कुछ ऐसे मजोदार एचडी फोटो दिखाने वाले हैं, जिसे आप व्हाट्सप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यम के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज नए साल को और भी खास बना सकते हैं. आज जमाना सोशल मीडिया का ऐसे में सभी लोगों के पास मोबाइल फोन या टैब तो होते ही है.
वैसे भी आप हर बार नए साल के मौके पर अपने साथियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामना संदेश तो भेजते ही हैं. लेकिन इस बार आप उन्हें भेजें ये नए साल बेहतरीन एचडी फोटोज, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इसके अलावा आप इन फोजोट को अपने New Year 2020 व्हाट्सएप स्टेटस, New Year 2020 फेसबुक पोस्ट और New Year 2020 इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी शेयर कर सकते हैं.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…