Happy New Year 2020 Funny Meme Video: नए साल 2020 के आने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी लोगों ने न्यू ईयर 2020 सेलिब्रेट करने की तैयारियां कर ली हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने का जश्न 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा जो 1 जनवरी 2020 शाम तक चलेगा. इस दौरान लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ भरपूर एंज्वाय करेंगे. नए साल के अवसर ज्यादातर लोग डांस पार्टी का आयोजन करते हैं. इसके अलावा आप भी अपने सगे संबंधियों को न्यू ईयर फनी कोट्स, इमेय हैपी न्यू ईयर वीडियो और फनी मीम के जरिए साल 2020 की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
नई दिल्ली. साल 2020 के आने में दो दिन बाकी हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में नए साल के जश्न की मनाने की तैयारी कर ली गई है. इस बार न्यू ईयर का आगमन बुधवार को हो रहा है. हर व्यक्ति के लिए नया साल काफी खास होता है. लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए महीने पहले प्लान बनाते हैं. अक्सर नए साल के मौके पर लोग आउट स्टेशन जाना पसंद करते हैं. नववर्ष सेलिब्रेट करने के कई तरीके होते हैं. नए साल पर कुछ लोग नए कपड़े खरीदना पसंद करते हैं. कुछ लोग नए काम की शुरुआत करते हैं. कुछ पार्टी का आयोजन कर न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं.
नए साल के पहले दिन ज्यादातर लोग डांस पार्टी का आयोजन करके सेलिब्रेट करते हैं. इसके अलावा एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. नए साल पर जो लोग बाहर नहीं जा पाते हैं वे पास पड़ोस में या अपने मोहल्ले में डांस पार्टी का आयोजन मनाते हैं. न्यू ईयर मनाने का सबका अंदाज जुदा होता है. कोई अपने सगे संबंधियों को हिंदी शायरी भेजता है, तो कोई इंग्लिश शायरी भेजकर नए साल की शुभकामनाएं देता है.
अब जब साल बीतने में सिर्फ दो रातें बाकी हैं तो ऐसे में हम आपके लिए न्यू ईयर फनी कोट्स लेकर आए हैं. इसके अलावा इमेज, हैपी न्यू ईयर वीडियो, न्यू ईयर जोक्स, फनी मीम्म जिनको अपने मित्रों के पास सेंड कर आप भी उनके साथ खुशी बांट सकते हैं.
https://twitter.com/it_DankMemes/status/1211412011747364864
https://twitter.com/NewYear2020Pics/status/1211228260098437120
https://twitter.com/NewYear2020Pics/status/1210638775119798272
Funny Swearing At Work New Year's Resolution Meme https://t.co/EBkFcLSkFu #funnymemes #memes #newyearsmemes #newyears #newyearsresolutionmemes #newyearsresolution #resolutionmemes #happynewyear #funny #humor https://t.co/MsVBA7F262 pic.twitter.com/0suYPYsWqM
— memeologist (@memeologist101) December 26, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=M9eMo3OAfGo
Read:
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की शुरुआत 31 दिसंबर से हो जाती है जो शाम 1 जनवरी तक चलती है. 31 दिंसबर को रात 12 बजे जैसे ही नए साल का आगमन होता है तो लोग आतिशबाजी के जरिए न्यू ईयर का वेलकम करते हैं. इस दौरान हर व्यक्ति न्यू ईयर के जश्न में डूब जाता है. कहीं पर लोग सड़कों पर निकल कर नया साल मनाते हैं.