Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year 2019 Wishes Shayari: नए साल की शुभकामनाओं को बनाये और भी खास, देखिये कुछ बेहतरीन शायरी

Happy New Year 2019 Wishes Shayari: नए साल की शुभकामनाओं को बनाये और भी खास, देखिये कुछ बेहतरीन शायरी

Happy New Year 2019 Wishes Shayari: जी हां नया साल 2019 आ गया. हर तरफ नए साल की बधाईयां को ताता लगा हुआ है. ऐसें में कुछ शानदार शायरी के जरिये बनाये नए साल की बधाईयों को और भी अनोखा.

Advertisement
Happy New Year 2019 Wishes in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर 2019 शायरी, Happy New Year 2019, hindi shayari, new year Wishes, Best Romantic Shayari, love, appy New Year Shayari in 2019, New Year Shayari 2019, नये साल की शायरी, नया साल की शायरी 2019, हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं, Happy New Year 2019 Shayari, New Year 2019 Shayari, Happy New Year Shayari For GF, New Year Shayari, New Year Shayari in Hindi
  • January 1, 2019 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year 2019 Wishes Shayari: जिस घड़ी का सबसे को इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी. जी हां नया साल 2019 आ गया. हर ओर खुशी का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर नए साल की बधाईयां को ताता लगा हुआ है. सभी अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तदारों और करीबियों को बधाई देने में लग गये है. नए साल के आगमान पर हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. इसके साथ ही लोग अपने अपने तरीके से नए साल की बधाईयां दे रहे है.

कोई मैसेज तो कोई इमेज, ग्रीटिंग्स और अन्य तरीकों से नए साल की बधाईयां देते रहें हैं. लेकिन एक अंदाज ऐसा है जिसका नए साल के खास मौके पर हर कोई इस्तेमाल करता है. जी हां शायरी नए साल की बधाई देने का एक ऐसा अनोखा तरीका है जो अक्सर लोगों को पसंद आता है.ऐसे में नए साल के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेके आये कुछ शानदार शायरी, जिन्हें आप अगर किसी को बधाई के तौर भेजेंगे तो यकीनन पड़ने वाले के चहरे पर अलग ही खुशी आ जायेगी.

ऐसा माना जाता है कि नए साल की बधाई देने के लिए शायरी ही सबसे खूबसूरत और स्पेशल अंदाज है. वही बात करें इस नए साल की तो आप अपने जीवन और बीते साल 2018 के कड़वी यादों को भूल कर एक नई किरण के आधार पर जीवन को आगे की ओर अग्रसर करें. सभी को खुश रखने की कोशिश करे साथ ही पुराने गीले सिकबे मिटा दे और अपने परिवार जन का आधार करे. 

यह नया साल आपके जीवन को खुशमंगल बनाये ताकि आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रही

Happy New Year messages and wishes in Punjabi for 2019: इन फेसबुक मैसेज और Whatsapp status के जरिए दोस्तों को दें पंजाबी में न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year messages and wishes in Gujarati for 2019: गुजराती में इन फेसबुक पोस्ट और वाट्सएप मैसेज के जरिये दोस्तो को भेजे Happy New Year

 

Tags

Advertisement