Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year 2019 Hindi Quotes: दोस्तों और करीबियों को इन हिंदी कोट्स के जरिए भेजें नए साल 2019 की शुभकामनाएं

Happy New Year 2019 Hindi Quotes: दोस्तों और करीबियों को इन हिंदी कोट्स के जरिए भेजें नए साल 2019 की शुभकामनाएं

Happy New Year 2019 Hindi Quotes: साल 2018 रात 12 बजे हमसब को अलविदा कहने वाला है, और इसी के साथ नए साल 2019 की शुरुआत हो जाएगी. अपने करीबि, दोस्तों और खास लोगों को नए साल 2019 की शुभकामनाएं भी कुछ खास अंदाज में दे. हिंदी कोट्स और मैसेजेस के जरिए आप उन्हें हैप्पी न्यू ईयर 2019 बोलें.

Advertisement
Happy New Year 2019 Hindi Quotes
  • December 31, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year 2019 Hindi Quotes 31 दिसंबर की शाम नए साल को स्वागत करने की गिनती शुरू हो जाएगी. कुछ ही घंटो बाद साल 2018 हम सबसे अलविदा लेगा और नया साल नए उमंग और जोश के साथ सभी साल 2019 के जश्न में डूब जाएंगे. नए साल के मौके पर आप भी अपने परिवार वालों को और दोस्तों को बेहतरीन हिंदी कोट्स के जरिेए हैप्पी न्यू ईयर 2019 की शुभकामनाएं भेजे.

हिंदी में शायराना अंदाज में आप अपने करीबी और अपने पार्टनर्स को रोमांटिक न्यू ईयर 2019 मैसेजेस और कोट्स के जरिए उन्हें स्पेशल विश कर सकते है. अलग अलग भाषाओं में अपने चाहने वालों को हैप्पी न्यू ईयर 2019 (Happy New Year 2019 Shayari In Hindi) की शुभकामनाओं के साथ उन्हें नए साल में अच्छे काम करने का भी हौसला दें. नए साल के मौके पर आप भी अपने घर पार्टी और डिनर का प्लान बना ले.

दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर पार्टी गानों पर जबरदस्त डांस कर नए साल को वेलकम कर सकते है. साल 2019 अपने साथ आपके लिए नए उमंगे, सपने और नई चुनौतियां लेकर आएगा. इस नए साल आप भी अपनों को हैप्पी न्यू ईयर 2019 के खूबसूरत मैसेजेस और मोटिवेशनल कोट्स के जरिए उन्हें आने वाले साल की ढ़ेर सारे शुभकामनाएं दे सकते है. हिंदी, इंग्लिश, मराठी, उर्दू, पंजाबी, मलयालम की विशेज के जरिए दोस्तों को एडवांस में ही हैप्पी न्यू ईयर 2019 विश करे. नए साल के मौके पर अगर आप भी बाहर पार्टी करने जा रहे हैं, तो अपनी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखें. नए साल 2019 का जोरदार स्वागत करें.

Happy New Year 2019 Hindi Quotes

बीत गया जो साल, भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाए,
करते हैं हम दुआं रब से, सिर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके,
हैप्पी न्यू ईयर 2019

happy new year hindi quotes fot loved ones 2019

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर 2019 हो सुपर डुपर हिट.

Happy New Year 2019 Quotes Hindi

New Year 2019 Quotes Hindi

New Year 2019 Quotes in Hindi

 Best New Year 2019 Quotes Hindi

Best New Year Quotes Hindi

Happy New Year 2019 Shayari in Urdu: हैप्पी न्यू ईयर 2019 उर्दू शायरी, मैसेजेस के जरिए अपनों और दोस्तों को दे नए साल की शुभकामनाएं

Happy New Year 2019 wishes messages shayari LIVE updates: न्यू ईयर पर चाहने वालों को भेजें ये खास फेसबुक मैसेज, व्हाट्सअप स्टेटस, हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी

https://www.youtube.com/watch?v=0fhMDPrUxXM

Tags

Advertisement