Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New year 2018: भारत में अरुणाचल प्रदेश की देवांग घाटी में बिखरेगी नए साल के सूरज की पहली किरण

Happy New year 2018: भारत में अरुणाचल प्रदेश की देवांग घाटी में बिखरेगी नए साल के सूरज की पहली किरण

धरती पर नया साल न्यूजीलैंड में शुरु हो चुका है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में नए साल का सूरज कोन से राज्य में सबसे पहले उगता है. आपको बता दें कि भारत में नए साल का सूर्योदय सबसे पहले "उगते सूरज की भूमि" अरुणाचल प्रदेश में होता है.

Advertisement
Happy new year 2018
  • December 31, 2017 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: नए साल 2018 के आने में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं हालांकि, धरती पर नया साल न्यूजीलैंड में शुरु हो चुका है. लेकिन क्या कभी यह जानने की कोशिश की भारत में नए साल का सूरज कोन से राज्य में सबसे पहले उगता है. दरअसल, भारत में नए साल का सूर्योदय सबसे पहले “उगते सूरज की भूमि” अरुणाचल प्रदेश में होता है. नए साल के मौके पर देशभर से काफी संख्या में लोग वहां अपना नया साल मनाने पहुंचते है. सभी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली की खतरनाक देवांग घाटी में नए साल के उगते सूरज को देखने वहां सुबह-सुबह पहुंच जाते हैं.

मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली की देवांग घाटी चाइना-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित है जहां लगभग ढाई धंटे पहले ही सूरज निकल आता है. देखा जाए तो देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले यहां का दिन चक्र एकदम अलग है. जब देश की राजधानी दिल्ली में दोपहर के 4 बजते हैं उस समय वहां रात अंधेरा छाने लगता है. यहां रात के तीन बजे ही सूर्य की लालिमा आसमान में दिखना शुरू हो जाती है. ऐसा ही हाल यहां की शाम का भी है, जहां 4 बजे के बाद ही अधेंरा फैलना शुरू हो जाता है.

आपको बता दें कि अरूणाचल प्रदेश को “उगते सूरज की भूमि” भी बुलाया जाता है. दरअसल अरूण+आंचल = अरूणाचल इसमें अरूण का अर्थ है सूर्य और चल का अर्थ है उदय होना. भारत की जमीन पर सबसे पहले सू्र्य की किरण इसी राज्य पर पड़ती है. यह राज्य हमारे देश के पूर्व दिशा में बसा हुआ है. देवांग घाटी लोहित जिले के मैकमोहन लाइन के करीब पड़ती है. इसकी समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 2655 मीटर बताई गई है.

Happy new year 2018: पहले दिन से करेंगे ये उपाय तो सुख समृद्धि से भरपूर होगा पूरा साल

Happy New Year 2018 Eve: पार्टी में जाने वाली लड़कियों के लिए 10 सेफ्टी टिप्स

Tags

Advertisement