नई दिल्ली: अब नए साल 2018 को आने में महज कुछ ही घंटे दूर हैं. ज्यादातर लोग नए साल के जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. सभी चाहते हैं कि आने वाला साल 2018 उनके जीवन खुशियों लाए और पूरा शुभ रहें. ऐसे में अगर आप अपने नए साल को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो हम बता रहें हैं आपको साल की शुरुआत में करने वाले कुछ उपाय जिन्हें करने के बाद आपका पूरा साल शुभ होगा.
दरअस, समाज में रहने वाले अधिकतर लोग भगवान की आस्था से जुड़े होते हैं ऐसे में नए साल को शुभ बनाने के लिए लोग मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना भी करते हैं. आज हम आपको बता रहें कि नए साल के पहले दिन कौन से ऐसे उपाय करने चाहिएं जिससे आपका पूरा साल सुंदर बना रहे.
अगर साल 2017 आपके लिए आर्थिक तंगी में बीता हो और आप नए साल पर अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने किजिए यह उपाय: पहले एक चांदी के लोटे में कच्चा दूध भरें जिसके बाद दूध में शक्कर, घी, शहद और दही मिलाएं और इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं. इसी दौरान मंत्र ऊँ रुद्राय नम: का 108 बार जाप करें.
अगर आप अपने जीवन में आ रहीं वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर भगाना चाहते हैं तो यह उपाय कर पूरे साल खुश रहेंगे. इस उपाय के दौरान शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और साथ में माता पार्वती के पांच नाम भगवान शिव की शक्ति शाम्भवी – शंभू की पत्नी.सत्यानादास वरुपिनी – शाश्वत आनंद सर्ववाहना – सभी वाहनों की सवारीआद्य का उच्चारण करते रहें.
अगर नए साल में आप अपने घर की सुख समृद्धि बढ़ाना चाहते तो जानिए उपाय: सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा केसर मिलाएं जिसके बाद इस पानी को शिवलिंग पर अर्पित करे और चल चढ़ाते हुए ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.
अगर आप चाहते हैं कि आने वाले पूरे साल आपके घर पर मां अन्नपूर्णा का आशिर्वाद रहे तो नए साल के पहले दिन किसी भी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करें. अगर आप यह उपाय करेंगे तो देवी मां की पूरे साल कृपा रहेगी.
सभी के घर की महिलाओं को मां लक्ष्मी के रूप में देखा जाता है. घर की महिलाएं साल के पहले दिन क्या करती हैं कैसे कपड़े पहनती इस सबका पूरे घर पर असर पड़ता है. अगर आप नए मे हर्ष और तरक्की चाहते हैं तो साल के पहले दिन घर की महिलाएं लाल रंग के वस्त्र धारण करें इससे आपके घर की संपन्नता बनी रहेगी.
Happy New Year Celebrations 2018: धरती पर नया साल शुरू, न्यूजीलैंड में हो गया हैप्पी न्यू ईयर
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…