Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy New Year 2018: ‘न्यू ईयर ईव’ पर इन 5 गानों के साथ कीजिए पार्टी धमाल

Happy New Year 2018: ‘न्यू ईयर ईव’ पर इन 5 गानों के साथ कीजिए पार्टी धमाल

Happy New Year 2018: नया साल आपके द्वार पर है. अभी से पार्टी की तैयारी शुरू कीजिए. गाने की फिक्र मत कीजिए. हम आपके लिए लाए हैं धमाल गाने. बस यहीं से क्लिक कीजिए और सेलिब्रेट कीजिए नया साल.

Advertisement
Happy New Year 2018
  • December 31, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year 2018, नए साल के इंतजार का काउंटडाउन खत्म होने ही जा रहा है लेकिन पुराने साल में की गई पार्टी को आप कैसे भूल सकते हैं. आज तो जश्न की शाम और रात है. आपने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ पार्टी करने का प्लान नहीं बनाया हो ऐसा कैसे हो सकता है. अगर प्लान बनाने जा रहे हैं तो हो जाइये तैयार. पार्टी करने के लिए लगता ही क्या है. बस आपके पास जज्बा होना चाहिए कहीं भी पार्टी का माहौल तैयार हो सकता है. अरे सोच क्या रहे हैं?

आपने खाने पीने का इंतजाम तो कर लिया लेकिन म्यूजिक के बारे में सोच रहे हैं? सोचिए मत. आपके मोबाइल पर ढेरों म्यूजिक एप्स होंगे. अभी इंस्टॉल कीजिए और हो जाइये शुरू. अरे एप इंस्टॉल नहीं कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं पांच सुपरहिट गाने जो आपको और आपके दोस्तों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

अब यह सोचना बंद कर दीजिए कि कौन सा गाना आपको और आपके दोस्तों को पसंद आएगा. फिलहाल स्वैग ही चल रहा है. यह यूट्यूब पर भी मौजूद है. सलमान खान उर्फ सल्लू भैय्या शायद आपकी न्यू ईयर की पार्टी के लिए ही शायद यह गाना लेकर आए होंगे. स्वैग से करेंगे सबका स्वागत. अरे अब फिल्म के बारे में दिमाग ना लगाइये. हां सही सोच रहे हैं यह गाना टाइगर जिंदा है मूवी का ही है. यूट्यूब पर भी है. बस आप शुरू हो जाइये.

पार्टी में स्वैग से स्वागत तो कर लिया. अब बगैर पंजाबी तड़के के भी कोई पार्टी हुई है भला. तो लगाइये पंजाबी तड़का और और प्ले कीजिए तैनुं सूट सूट करदा. 

पार्टी की बात हो तो नौ से बारह तक क्या करेंगे. चलिए पूछ लीजिए- चलती है क्या नौ से बारह..

https://youtu.be/UVbcaG2tfSE

पार्टी में नहीं बता पाए तो कहां बता पाएंगे- मैं ते बॉयफ्रेंड, तू मेरी गर्लफ्रेंड. गाने के सहारे ही बता दीजिए. 

क्यों पार्टी खत्म हो गई क्या? अरे पार्टी तो ऑल नाइट चलेगी….. 

Tags

Advertisement