Happy Navratri GIF messages and wishes for 2018: 18 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि पर आप व्हाट्सप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर शुभकामनाएं भेजने के लिए इन लेटेस्ट GIF मैसेजेस का सहारा ले सकते हैं. जिसे यकीकन आपके दोस्त खूब पसंद करते हैं.
नई दिल्ली. नवरात्रि पूजा देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. नवरात्रि पूजा नौ दिनों तक चलती है जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार चैत्र 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर नवरात्रि की खूब शुभकामनाएं दी जाने लगी है. इन दिनों हर त्यौहार के लेटेस्ट फोटो, इमेजेस, वॉलपेपर और जीआईएफ के जरिए विश करने का खूब चलन बढ़ गया है. चैत्र नवरात्रि में देशभर में मौजूद मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ने लगती है. लोग मां को नारियल और चुनरी चढ़ाने इन मंदिरों में पहुंचते हैं और मनोकामना मांगते हैं.
ज्योतिषी के अनुसार नवरात्र में पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा, बाधाएं, अनावश्यक चीजें, बुरी नजर नहीं लगती है. इन दिनों पूजा पाठ करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. बताया जाता है कि नवरात्रि की शुरुआत सनातन काल से हुई, सबसे पहले भगवान राम ने इन उपवासों को किया. समुंद्र के किनारे नौ दिन तक दुर्गा मां का पूजन किया था. जिसके बाद उन्होंने लंका की ओर प्रस्थान किया था. नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर घर में माता रानी की चौकी लगाई जाती है. हम आपके लिए लाए हैं सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को महानवरात्रों की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर विश करने के लिए लेटेस्ट और न्यू GIF मैसेजेस. इन मैसेजेस को आपके दोस्त, रिश्तेदार खूब पसंद और शेयर करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=nZ4TBNw0NH0