Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Navratri 2019 wishes, messages in English: चैत्र नवरात्रि 2019 से शुरू हिंदू नव वर्ष, अंग्रेजी में ये मैसेज करके भेजें शुभकामनाएं

Happy Navratri 2019 wishes, messages in English: चैत्र नवरात्रि 2019 से शुरू हिंदू नव वर्ष, अंग्रेजी में ये मैसेज करके भेजें शुभकामनाएं

Happy Navratri 2019 wishes, messages in English: हिंदू नववर्ष चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है. इस बार 6 अप्रैल से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अपने चाहने वालों को व्हाट्सएप, फेसबुक या मैसेज के जरिए नववर्ष के मैसेज, नववर्ष के वॉलपेपर, नववर्ष के फोटो, नववर्ष की तस्वीरें, नववर्ष के जिफ, नववर्ष के लेटेस्ट विश मैसेज, नववर्ष के एसएमएस, नववर्ष के कोट्स और नववर्ष की लेटेस्ट एचडी फोटो भेजें. अपनों को अंग्रेजी में नीचे दिए कुछ मैसेज भेजकर हिंदू नववर्ष की बधाई दें.

Advertisement
Happy Navratri 2019 wishes, messages in English
  • April 5, 2019 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू नववर्ष पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर खूब शुभकामनाएं और बधाई देने वाले नववर्ष के मैसेज, नववर्ष के वॉलपेपर, नववर्ष के फोटो, नववर्ष की तस्वीरें, नववर्ष के जिफ, नववर्ष के लेटेस्ट विश मैसेज, नववर्ष के एसएमएस, नववर्ष के कोट्स और नववर्ष की लेटेस्ट एचडी फोटो भेजी जाती हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स स्टेट्स के तौर पर भी इन नववर्ष के फोटो का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों फेसबुक, व्हटसएप या मैसेज के जरिए नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो इन लेटेस्ट इंग्लिश मैसेज के जरिए भेजें.

हिंदू मान्यता के अनुसार नववर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को होता है. पूरे भारत में इसे मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे नवरात्र तो दक्षिण भारत में इसे उगादी कहा जाता है. महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा तो गोवा और केरल में संवत्सर पड़वो कहा जाता है. कर्नाटक में इसे युगादि कहते हैं. जैसे इस त्योहार के अनेक नाम है ऐसे ही इससे जुड़ी मान्यता भी अनेक हैं और उसी तरह शुभकामनाएं भी देशभर में भेजी जानी है. अलग-अलग भाषा में शुभकामनाएं भेजें या अंग्रेजी में सभी को बधाई दें.

इस साल ये त्योहार 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसी के साथ 6 अप्रैल से हिंदूओं का नया साल शुरू हो जाएगा. कोई भी त्योहार हों या कोई शुभ काम करना हो सभी इस नए साल के पंचांग के अनुसार ही होंगे. मान्यता है कि भगवान ब्रह्ना ने सृष्टि की रचना इसी दिन से शुरू की थी. इसलिए ये जीवन का और उसी अनुसार साल का पहला दिन है.

इन मैसेज से दें नए साल की बधाई

– May every day of this year brings you sweet surprises that fills your life with happiness. Happy New Year.
– Hope the new year fills your life with eternal happiness and infinite reasons to celebrate so that life becomes a memorable journey for you. Wish you a very Happy New Year.
– May this New Year be as vibrant as the seven colors of the rainbow and may each day shine bright without a speck of cloud every darkening the horizons.
– May the New Year fill your heart with hopes of a fresh new beginning and aspirations of a brighter and better tomorrow for yourself and your loved ones. Make yourself the source of your happiness this year.

Hindu Nav Varsh 2019 Date Calendar: जानें कब है हिंदू नव वर्ष 2019 और क्या है इसका महत्व

Gudi Padwa 2019 Date: कब, कहां और क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, जानें

Tags

Advertisement