Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Navaratri messages and wishes in English for 2018: मैसेजेस से व्हाट्सप पर दोस्तो को करें नवरात्रि विश

Happy Navaratri messages and wishes in English for 2018: मैसेजेस से व्हाट्सप पर दोस्तो को करें नवरात्रि विश

Happy Navaratri messages and wishes in English for 2018: नवरात्रि की पूजा देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. नवरात्रि पूजा नौ दिनों तक चलती है और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन 9 दिनो तक घर और बाजारो में काफी रौनक देखने को मिलती है. कहा जाता है कि मां अपने साथ धन, सुख समृद्धि लेकर आती है. वहीं नवरात्र में लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते है. नवरात्र के मौके पर हम आपके लिए लाए है लेटेस्ट मैसेजेस जिन्हे आप अपने दोस्तो और परिवार को भेजकर विश कर सकते है.

Advertisement
Happy Navaratri messages and wishes in English for 2018: WhatsApp messages, Shardiya Navratri wishes and greetings, SMS, Facebook posts
  • October 9, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नवरात्रि पूरे देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है. मां दुर्गा नौ दिनों तक अपने घर आईं होती है. 9 दिनों तक मां की पूजा वा सेवा की जाती है. इस बार नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर नवरात्रि की खूब शुभकामनाएं दी जाने लगी है. इन दिनों हर त्यौहार के लेटेस्ट फोटो, इमेजेस, वॉलपेपर और जीआईएफ के जरिए विश करने का खूब चलन बढ़ गया है.

ज्योतिषी के अनुसार नवरात्र में पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा, बाधाएं, अनावश्यक चीजें, बुरी नजर नहीं लगती है. इन दिनों पूजा पाठ करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. बताया जाता है कि नवरात्रि की शुरुआत सनातन काल से हुई, नवरात्रि के समय हर घर में माता रानी की चौकी लगाई जाती है. हम आपके लिए लाए हैं सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को महानवरात्रों की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर विश करने के लिए लेटेस्ट मैसेजेस. इन मैसेजेस को आपके दोस्त, रिश्तेदार खूब पसंद और शेयर करेंगे.

Happy Navratri messages and wishes in Hindi for 2018: व्हॉट्सएप और फेसबुक मैसेजेस से दें अपने परिजनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

Durga Puja Pandal in Kolkata: एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में सेक्स वर्कर्स ने तैयार किया माँ दुर्गा पंडाल

https://youtu.be/nZ4TBNw0NH0

Tags

Advertisement