Happy Navaratri messages and wishes in Bengali for 2018: देश भर में शारदीय नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. शारदीय नवरात्रि हिंदु धर्म का सबसे महत्वपूर्ण है. नवरात्र में नो दिनो तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है. जो 18 अक्टूबर तक चलेंगे. वहीं नवरात्र के इन 9 दिनों तक लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवार दोस्तो को शुभकामनाएं भेजते है.
नई दिल्ली. नवरात्र के नौ दिन हर घर में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा होती है. लोग कलश स्थापना करके पूरे नवरात्र व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना करते हैं. इसके साथ ही उन्हें नौं दिनों तक मां के स्वरूप के अनुसार उन रंगों के कपड़ों का प्रयोग करने से विशेष लाभ मिलता है. हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण व्रत व विशेष पर्व शारदीय नवरात्रि का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है. जो 18 अक्टूबर तक चलेंगे. वहीं नवरात्र के इन 9 दिनों तक लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवार दोस्तो को शुभकामनाएं भेजते है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मां दुर्गा की फोटो, नवरात्रि 2018 लेटेस्ट फोटो, नवरात्र जिफ, नवरात्रि वॉलपेपर जिन्हे आप अपने परिवार और दोस्तो को भेज सकते है.
शारदीय नवरात्र में मां को प्रसन्न करने से हर दुख परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. किसी भी प्रकार की परेशानी जीवन में नहीं रहती है मां कि कृपा होने से घर में धन की वर्षा होती है साथ ही करोबार में फायदा होता है नौकरी पेशा में बढ़ोतरी होती है. वहीं जो घर कर्ज से परेशान होते है मां उनको कर्जे से भी मुक्ति दिलाती है.
https://youtu.be/nZ4TBNw0NH0