Happy Naraka Chaturdashi wishes in Hindi 2018: नरक चतुर्दशी पर दोस्तों को इन हिंदी मैसेज के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Naraka Chaturdashi messages and wishes in Hindi for 2018: नरक चतुर्दशी जिसे रूप चतुर्दशी, छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. नरक चतुर्दशी पर अभी से सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं भेजे जाना शुरू हो गई है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं नरक चतुर्दशी हिंदी मैसेज, नरक चतुर्दशी हिंदी विशज, नरक चतुर्दशी 2018 हिंदी स्टेटे्स आदि.

Advertisement
Happy Naraka Chaturdashi wishes in Hindi 2018: नरक चतुर्दशी पर दोस्तों को इन हिंदी मैसेज के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • November 5, 2018 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नरक चतुर्दशी 2018 इस बार 6 नवंबर की पड़ रही है. नरक चतुर्दशी को ही छोटी दिवाली भी कहा जाता है. नरक चतुर्दशी हिंदू धर्म में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. नरक चतुर्दशी को लेकर तो अभी से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं नरक चतुर्दशी हिंदी मैसेज, नरक चतुर्दशी हिंदी विशज, नरक चतुर्दशी 2018 हिंदी स्टेटे्स आदि.

बता दें नरक चतुर्दशी 2018 इस बार 6 नवंबर को पड़ रहा है. जब श्रद्धालु चारों ओर दीप जलाते हैं. नरक चतुर्दशी को  छोटी दिवाली,रूप चौदस और काली चतुर्दशी भी कहते हैं.नरक चतुर्दशी पर दीपदान का खास महत्व होता है. यह दीपदान यमराज के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन विधि विधान पूर्वक पूजा करने से भक्तों को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं. 

जैसा कि ऊपर बताया कि नरक चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी भी कहते हैं क्योंकि इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा का भी विधान है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है. वहीं नरक चतुर्दशी पूजा शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त 8 बजे से शुरू हो रहा है जो रात 9 बजे तक रहेगा. इस एक घंटे के मुहूर्त में ही भक्तों को पूजा करनी होगी.

Happy Choti Diwali GIF 2018

Happy Choti Diwali GIF 2018: दोस्तों को इन लेटेस्ट व्हाट्सएप, फेसबुक फोटो और GIF के जरिए भेजें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Narak Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: इन मैसेज से अपने दोस्तों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Tags

Advertisement