Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Narak Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: इन मैसेज से अपने दोस्तों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Narak Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: इन मैसेज से अपने दोस्तों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Narak Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: दीपावली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. छोटी दिवाली के दिन यमराज की पूजा की जाती है. कहा जाता है अकाल मृत्यु से बचने के लिए इस दिन यम की पूजा की जाती है. छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस दिन को हनुमान जंयती भी कहते हैं.

Advertisement
Happy Naraka Chaturdashi messages and wishes in English for 2018
  • November 5, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Narak Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. छोटी दिवाली के दिन दीपक जलाए जाते हैं. इस साल 2018 को छोटी दीपावली 6 नवंबर को दिन मनाई जाएगी. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के रुप में मनाया जाता है. छोटी दिवाली के दिन लोग घर में यमराज की पूजा भी करते हैं. कहा जाता है कि छोटी दिवाली के दिन पूजा करने से परिवार से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं. छोटी दिवाली के दिन अकाल मृत्यु से भी बचने के लिए पूजा की जाती है. आज कल लोग अपने परिवार और दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर विश करते हैं. वहीं आजकल लोग मोबाइल फोन से gif, मैसेज भेजकर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. इस धनतेरस आप अपने दोस्तो और परिवार को फेसबुक, सोशल मीडिया, whatsaap, facebook पर मैसेज भेजकर छोटी दिवाली की शुभकामना दें सकते हैं.

छोटी दिवाली के दिन नरक यातनाओं से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि छोटी दिवाली पर यम की पूजा करने से यम की यातनाओं से मुक्ति मिलती है. यम प्रसन्न हो जाते है तो सभी पाप दूर हो जाते है और नरक की यातनाओं सो मुक्ति मिलेंगी. वहीं छोटी दिवाली के दिन शाम को 5 दिए जलाए. वहीं छोटी दिवाली के दिन शाम को 6 बजे से 7.30 बजे तक यम की पूजा कर सकते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस दिन को हनुमान जंयती के नाम से भी जाना जाता है.

Dhanteras 2018: क्यों मनाया जाता है धनतेरस, क्या है इसकी कहानी और क्यों इस दिन खरीदे जाते हैं सोना-चांदी, बर्तन

Dhanteras 2018: अगर आपके घर में नहीं रुकती लक्ष्मी तो धनतेरस पर अपनाएं ये खास उपाय

Tags

Advertisement