नई दिल्ली: दुनिया भर में 12 मार्च को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. यूं तो मां के लिए हर वो दिन किसी त्योहार से बढ़कर है जब वो अपने बच्चे को मुस्कुराते हुए देखे लेकिन अगर बच्चे को थोड़ी सी तकलीफ भी होती है तो मां की रात की नींद उड़ा देती है. दुनिया में मां ही है जो अपने बच्चों को लिए अपनी थाली की रोटी के टूकड़े नहीं, पूरी रोटी ही परोस देती है.
पूरी दुनिया में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इसलिए हम आपको बता रहें हैं मदर्स डे स्पेशल. मां के इस दिन को हर व्यक्ति अपने अनुसार सेलिब्रेट करता है.
1. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई.
2. कभी दर्जी कभी आया कभी हाकिम बनी है मां
नहीं है उज्र उसको कोई भी किरदार जीने से.
3. बेसन की सोंधी रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी मां
याद आती है चौका बासन, चिमटा फुंकनी जैसी मां
4. एक मुद्दत मिरी मां नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
5.शाम सी नम रातों सी भीनी, भोर सी है उजियारी मां
मुझमें बस थोड़ी सी मैं हूं, मुझमें बाकी सारी मां
6. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे
7. रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
Mother’s Day 2019: मदर्स डे पर अपना मां को दें ये खास तोहफे, हर दिन करेंगी आपको याद
When is Mother’s Day 2019: कब है मदर्स डे 2019, 12 मई को कैसे मां के दिन को बनाएं एकदम खास
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…