Happy Mother's Day 2019 GIF: इंटरनेशनल मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे यानी इस बार 12 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस मौके आप चाहे तो मां को अपनी फीलिंग्स साझा करने के लिए मदर्स डे के लेटेस्ट जिफ भेज सकते हैं जो यकीनन आपकी मां को बहुत पसंद आएंगे.
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस यानी इंटरनेशनल मदर्स डे पूरे विश्व में मई के दूसरे संडे को मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई को है. इस मौके पर हर बच्चा अपनी मां के लिए तोहफे व सरप्राइज देकर इस दिन को सेलिब्रेट करता है. गूगल पर खूब मदर्स डे पर थोट्स, मदर्स डे कोट्स, मदर्स डे फोटो, मदर्स डे गाने, मदर्स डे सॉन्ग, मदर्स डे जिफ इत्यादि सर्च किया जा रहा है. इनखबर आपके लिए लाया है हैप्पी मदर्स डे की लेटेस्ट जिफ मैसेज जो यकीनन आपकी मां और मां सम्मान महिलाओं को जरूर पसंद आएंगे.
मां हर इंसान की लाइफ का महत्वपूर्ण अंग होता है. दुनिया में केवल मां ही हैं जो अपने बच्चों को बिना स्वार्थ व बिना किसी ईर्ष्या के प्यार करती हैं और सदैव उनके साथ खड़ी रहती हैं. तभी तो दुनिया भर के फेमस राइट्स रहे हो या दिग्गज उन्होंने मां को अनमोल बताया. हर शख्स अपनी मां के साथ खुश व दुख बाटंता है और मां भी बिना शर्त के अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती हैं. मां पूरी जिंदगी अपने बच्चों के लिए हर चीज करती है जो वह चाहते हैं.
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने संसद में एक कानून को पास किया जो कि 9 मई 1914 को अमेरिका में कानून बना. जिसके बाद अमेरिका में मदर्स डे मनाया जाने लगा. इसके बाद अमेरिका व अन्य देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इस बार मदर्स डे 12 मई को पड़ा रहा है.
Mothers Day 2019: कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत?
सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर कैसे इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और किसने सबसे पहले मदर्स डे सेलिब्रेट किया होगा. तो बता दें अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. वह ऐसे शख्स थे जिन्होंने पूरी जिंदगी मां की सेवा की और उनकी वजह से शादी व बच्चे नहीं किए. जिस दिन उनकी मां का देहांत हुआ तो उन्होंने इस दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया. इसके बाद से ये दूसरी जगह भी पॉपुलर हुआ और लोग भी इस दिन को मनाने लगे.
https://www.youtube.com/watch?v=J2goDB9IUdM