Happy Makar Sankranti GIF messages and wishes for 2018: मकर संक्रांति 14 जनवरी रविवार की है. इस शुभ मौके पर लोग अपने करीबियों, परिवार वालों और दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी जाती हैं. और मकर संक्रांति के त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है.लेकिन हम आपके लिये इस साल लाए हैं मकर संक्रांति के लिये स्पेशल इफेक्ट्स वाले GIF. जिनके जरिये आप अपने इस पांरपरिक त्योहार को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली. मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. मकर संक्रांति त्योहार को देश के हर कौने में अलग अलग रूपों में मनाया जाता है. उत्तर भारत में इस दिन उत्तर भारत में पतंग उड़ाई जाती है. सूर्य भगवान की उपासना कर श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगते हैं. दरअसल सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना संक्रांति कहलाता है. वैसे तो 12 राशियां होती हैं. लेकिन इन 12 संक्रांतियों में से सबसे महत्वपूर्ण होती है मकर संक्रांति. इस दिन धनु से मकर राशि में सूर्य प्रवेश करता है. जिसे पूरे देश में अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है.
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस बार मकर संक्रांति पर विशेष योग बन रहा है. इस बार ध्रुव योग, उत्तराषाढ नक्षत्र और प्रदोष के दिन दोपहर 2:05 मिनट पर सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेगा. ये संयोग सभी राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा. मकर संक्रांति को तमिलनाडु में पोंगल के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर तिल के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन व्रत करने और व्यंजन बनाने की विशेष परंपरा है. इस दिन तिल के पानी से नहाधोकर पूजा की जाती है. वैसे तो गंगा स्नान करने की परंपरा भी है. स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन पितरों का ध्यान भी करना चाहिए.
आजकल सोशल मीडिया पर कई तरीकों से शुभकामनाएं दी जाती है. कभी वीडियो के जरिए तो कभी मेसेजेस के जरिये. लोग अपने करीबियों, परिवार वालों और दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी जाती हैं. लेकिन हम आपके लिये इस साल लाए हैं मकर संक्रांति के लिये स्पेशल इफेक्ट्स वाले GIF. जिनके जरिये आप अपने इस पांरपरिक त्योहार को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
मकर संक्रांति 2018: इस दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम वरना नहीं बरसेगी सूर्य देव की कृपा